Monday, April 29, 2024
Advertisement

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1136 नए मामले सामने आए, 50 और लोगों की मौत

पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1136 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41,779 हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 23, 2020 21:57 IST
Punjab Coronavirus, Punjab Coronavirus Cases, Punjab Coronavirus Updates, Punjab Coronavirus Deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1136 नए मामले सामने आए हैं।

चंडीगढ़: पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1136 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41,779 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को इस वायरस से संक्रमण के चलते कुल 50 और लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी गई कि इस वायरस ने प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 1,086 लोगों की की नींद सुला दिया है।

सबसे ज्यादा 19 मौतें लुधियाना में

राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को पंजाब के पटियाला, लुधियाना, जालंधर एवं गुरदासपुर में क्रमश: 19, 9, 7 और 6 मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा फिरोजपुर एवं होशियारपुर जिलों में 2-2, फाजिल्का, कपूरथला, मुक्तसर, संगरूर एवं तरन तारन में एक-एक मरीजों की मौत हुयी है। कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में मौत का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 17 अगस्त को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 51 लोगों की मौत हुई थी।

लुधियान में ही सबसे ज्यादा नए मामले
बुलेटिन के मुताबिक, जिन जिलों में नए मामले सामने आये हैं उनमें लुधियाना (242), पटियाला (188), जालंधर (107), अमृतसर (68), मोगा (60), कपूरथला (58), संगरूर (51) और होशियारपुर (51) शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,226 मरीज ठीक हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में अब तक 26,528 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अनुसार राज्य में 14,165 मरीजों का इलाज चल रहा है, 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 374 ऑक्सीजन पर हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement