Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति बालाजी को अनूठा दान, भक्त ने चढ़ाया 1 करोड़ का ताज

तिरुपति बालाजी को अनूठा दान, भक्त ने चढ़ाया 1 करोड़ का ताज

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): तिरुपति बालाजी को एक भक्त ने अनूठा दान दिया है। कोयंबटूर के भक्त ने पूरे एक करोड़ का मुकुट भेंट किया है। इस मुकुट में हीरे समेत डेढ़ किलो सोना लगा हुआ

India TV News Desk
Published : Feb 13, 2016 04:19 pm IST, Updated : Feb 13, 2016 07:22 pm IST
balaji taj- India TV Hindi
balaji taj

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): तिरुपति बालाजी को एक भक्त ने अनूठा दान दिया है। कोयंबटूर के भक्त ने पूरे एक करोड़ का मुकुट भेंट किया है। इस मुकुट में हीरे समेत डेढ़ किलो सोना लगा हुआ हैं। उद्योगपति दंपति ने ये मुकुट तिरुपति बालाजी के मंदिर में मौजूद भगवान मलयप्पा स्वामी को भेंट किया है। ये वो भगवान हैं जो तिरुपति बालाजी की निकलने वाली रथयात्रा में सबसे आगे रहते हैं। दान देने वाले भक्त का तिरुपति बालाजी में गहरा विश्वास है।

हीरे से जड़ा मुकुट भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाया

मुकुट भेंट करने वाले दंपत्ति कोयंबटूर के रहने वाले हैं। बालामुरुगन और उनकी पत्नी पूर्णिमा दोनों का तिरुपति बालाजी में गहरा विश्वास है। कोयंबटूर में बालामुरुगन का बिजनेस है और तिरुपति बाला जी के आशीर्वाद से बिजनेस में काफी फायदा हुआ है। इसीलिए शनिवार की सुबह पति पत्नी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम पहुंचकर सबसे पहले भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की। फिर एक करोड़ का हीरे जड़ा मुकुट दान में दिया।

जी जनार्दन रेड्डी ने 45 करोड़ का मुकुट किया था भेंट

तिरुपति में इससे भी बड़े चढ़ावे चढ़ाए गए हैं। दान में इससे भी बड़ा और कीमती मुकुट दिया गया है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री रह चुके जी जनार्दन रेड्डी किसी नाम के मोहताज नहीं। वे बड़े खनन कारोबारी हैं और इनकी भी तिरुपति बाला जी में गहरी आस्था है। रेड्डी ने अपने जन्मदिन पर कुछ साल पहले भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 45 करोड़ का हीरा जड़ित सोने का मुकुट समर्पित किया था। 

देखे वीडियो-

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement