तिरुपति (आंध्र प्रदेश): तिरुपति बालाजी को एक भक्त ने अनूठा दान दिया है। कोयंबटूर के भक्त ने पूरे एक करोड़ का मुकुट भेंट किया है। इस मुकुट में हीरे समेत डेढ़ किलो सोना लगा हुआ हैं। उद्योगपति दंपति ने ये मुकुट तिरुपति बालाजी के मंदिर में मौजूद भगवान मलयप्पा स्वामी को भेंट किया है। ये वो भगवान हैं जो तिरुपति बालाजी की निकलने वाली रथयात्रा में सबसे आगे रहते हैं। दान देने वाले भक्त का तिरुपति बालाजी में गहरा विश्वास है।
हीरे से जड़ा मुकुट भगवान वेंकटेश्वर को चढ़ाया
मुकुट भेंट करने वाले दंपत्ति कोयंबटूर के रहने वाले हैं। बालामुरुगन और उनकी पत्नी पूर्णिमा दोनों का तिरुपति बालाजी में गहरा विश्वास है। कोयंबटूर में बालामुरुगन का बिजनेस है और तिरुपति बाला जी के आशीर्वाद से बिजनेस में काफी फायदा हुआ है। इसीलिए शनिवार की सुबह पति पत्नी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम पहुंचकर सबसे पहले भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना की। फिर एक करोड़ का हीरे जड़ा मुकुट दान में दिया।
जी जनार्दन रेड्डी ने 45 करोड़ का मुकुट किया था भेंट
तिरुपति में इससे भी बड़े चढ़ावे चढ़ाए गए हैं। दान में इससे भी बड़ा और कीमती मुकुट दिया गया है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री रह चुके जी जनार्दन रेड्डी किसी नाम के मोहताज नहीं। वे बड़े खनन कारोबारी हैं और इनकी भी तिरुपति बाला जी में गहरी आस्था है। रेड्डी ने अपने जन्मदिन पर कुछ साल पहले भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में 45 करोड़ का हीरा जड़ित सोने का मुकुट समर्पित किया था।
देखे वीडियो-