Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ने छह मार्गों पर शुरु को अपनी सेवाएं

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ने छह मार्गों पर शुरु को अपनी सेवाएं

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ने छह मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। बसों में यात्रियों को उतारने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स, यात्रियों को बोर्डिंग से पहले थर्मली स्क्रीनिंग की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 01, 2020 05:22 pm IST, Updated : Jul 01, 2020 05:33 pm IST
Gurugram Metropolitan City Bus Limited started services on six routes- India TV Hindi
Image Source : GURUGRAM METROPOLITAN CITY BUS LIMITED Gurugram Metropolitan City Bus Limited started services on six routes

हरियाणा: गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ने छह मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। बसों में यात्रियों को उतारने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स, यात्रियों को बोर्डिंग से पहले थर्मली स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने स्कूलों के खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 27 जुलाई से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे और 26 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म होंगी। सरकार 27 जुलाई से स्कूल खोलने की योजना बना रही है। कोरानावायरस के कारण अभी स्कूल पूरी तरह से बंद है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के तीन महीने बाद एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में सात जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement