Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बदलेगा भारत, देश के 50 शहर में होगी मेट्रो, कुछ शहर बुलेट ट्रेन से जुड़ेंगे : अमिताभ कांत

बदलेगा भारत, देश के 50 शहर में होगी मेट्रो, कुछ शहर बुलेट ट्रेन से जुड़ेंगे : अमिताभ कांत

देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे हैं इसके अलावा 50 अन्य नगरों को मेट्रो और कुछ शहरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जिससे देश में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2018 21:54 IST
Metro- India TV Hindi
Metro

नई दिल्ली: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि भौतिक आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ देश बड़े बदलाव का प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाए जा रहे हैं इसके अलावा 50 अन्य नगरों को मेट्रो और कुछ शहरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जिससे देश में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। अमिताभ कांत स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के सम्मलेन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "सरकार बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्च र के साथ भौतिक आधारभूत संरचनाएं तैयार कर रही है जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।"

स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के जोन प्रेसिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल चौधरी ने कहा, "स्नाइडर इलेक्ट्रिक भारत सरकार के मेक-इन इंडिया, स्मार्ट सिटीज मिशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कार्यक्रम का साझीदार है। भारत की करीब 15 फीसदी सौर ऊर्जा क्षमता स्नाइड प्रौद्योगिकी पर आधारित है।" स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया की ओर से इस हफ्ते 19-20 मार्च के दौरान यहां एक नवाचारी सम्मेलन करवाया गया था जिसमें उद्योगों से जुड़े करीब 2,000 नीति निर्माता, विशेषज्ञ और एक हजार से अधिक ग्राहक पहुंचे थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement