Saturday, May 04, 2024
Advertisement

केरल में कोरोना वायरस के 5214 नए केस मिले, गोवा में मिले 59 मामले

एक तरफ जहां 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोई भी मृत्यु दर्ज़ नहीं होने से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर केरल में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 09, 2021 21:50 IST
केरल में कोरोना वायरस के 5214 नए केस मिले, गोवा में मिले 59 मामले- India TV Hindi
Image Source : AP केरल में कोरोना वायरस के 5214 नए केस मिले, गोवा में मिले 59 मामले

पणजी: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5214 और गोवा में 59 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण की वजह से दोनों राज्यों में क्रमश: 19 और दो लोगों की मौत हुई। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,214 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,77,394 हो गई। 

वहीं, 19 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,902 हो गई। राज्य में अब तक कुल 9,09,102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 64,131 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां संक्रमण दर 7.47 फीसदी है। गौरतलब है कि देश के भीतर केरल में अभी सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं।

उधर, गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 774 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 59 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,996 हो गई। फिलहाल, राज्य में 692 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 52,530 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

क्या है देश की स्थिति?

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते 24 घंटे में 9,110 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 78 संक्रमितों की मौत हुई है। अबतक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं। 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है।

राजेश भूषण ने बताया कि अभी भी दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों के 71% मामले हैं। केरल में 45% सक्रिय मामले हैं, महाराष्ट्र में 25%, कर्नाटक में 4%, पश्चिम बंगाल में 3%, तमिलनाडु में 3% हैं।

उन्होंने बताया कि इस वक्त तक 63,10,194  स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। दूसरा डोज हम 13 फरवरी से देना शूरू करेंगे। कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1,50,000 से भी कम हो गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement