Saturday, May 04, 2024
Advertisement

कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र में एक धार्मिक स्थल के ट्रस्टियों पर मामला दर्ज

कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र में एक धार्मिक स्थल के ट्रस्टियों पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई से सटे भिवंडी में आसबीबी मस्जिद में कल दोपहर को नमाज में 50 से ज्यादा नमाजी इकठ्ठा हुए थे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 24, 2020 9:15 IST
कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र में एक धार्मिक स्थल के ट्रस्टियों पर मामला दर्ज- India TV Hindi
कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र में एक धार्मिक स्थल के ट्रस्टियों पर मामला दर्ज

नई दिल्ली: कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में महाराष्ट्र में एक धार्मिक स्थल के ट्रस्टियों पर मामला दर्ज किया गया है। मुंबई से सटे भिवंडी में आसबीबी मस्जिद में कल दोपहर को नमाज में 50 से ज्यादा नमाजी इकठ्ठा हुए थे। सरकारी आदेश के मुताबिक, 31 मार्च तक सिर्फ मौलाना ही मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं। आसबीबी मस्जिद के 6 ट्रस्टियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे नोटीस भेजा गया है।

Related Stories

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य में धारा 144 के तहत सभी सरकारी, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाकर जमाबंदी लागू की गई है।

पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने जमावबंदी लागू करने की जानकारी देते हुए शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर जमा न होने की बात कही थी। उन्होंने मस्जिदों के पदाधिकारियों से नमाज के समय सिर्फ अजान करके लोगों को जानकारी देने का अनुरोध किया था और नमाज घरों में पढ़ने की बात कही थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement