Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सोशल मीडिया पर ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी को सऊदी अरब में ही आया था छोड़

उडुपी जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर पत्नी को 'तीन तलाक' देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 10, 2020 17:05 IST
Man held for giving triple talaq on social media- India TV Hindi
Image Source : FILE Man held for giving triple talaq on social media

मंगलुरु। उडुपी जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर पत्नी को 'तीन तलाक' देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शेख मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है जो जिले के शिर्वा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलीम और शिर्वा निवासी स्वप्नाज की सितंबर 2010 में शादी हुई थी और वे सऊदी अरब के दम्माम में रह रहे थे। दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं। दर्ज मामले के अनुसार सलीम के एक अन्य महिला से कथित तौर पर संबंध हैं। वह जुलाई में भारत लौट आया और अपनी पत्नी को सऊदी अरब में ही छोड़ आया। 

पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि बाद में उसने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी पत्नी को एक ऑडियो क्लिप भेजकर उसे 'तीन तलाक' दे दिया। उन्होंने बताया कि स्वप्नाज ने शिर्वा थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement