Friday, April 26, 2024
Advertisement

बांदीपुर: कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आ सका आदमखोर बाघ

बाघ के आतंक के वजह से इलाके के लोग काफी डरे हुए थे। उनकी शिकायत पर जंगल के अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने का अभियान चलाया।

T Raghavan Reported by: T Raghavan
Published on: October 13, 2019 21:31 IST
Tiger Caught- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बांदीपुर: कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आ सका आदमखोर बाघ

बांदीपुर। कर्नाटक के बांदीपुर में शनिवार को एक आदमखोर बाघ पकड़ लिया गया। खोजी दल ने इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिछले कई दिनों से लगा हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आदमखोर बाघ पिछले 15 दिनों में न सिर्फ 2 लोगों को मार चुका है बल्कि करीब एक दर्जन मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुका है।

इस बाघ के आतंक के वजह से इलाके के लोग काफी डरे हुए थे। उनकी शिकायत पर जंगल के अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने का अभियान चलाया। बाघ पिछले कई दिनों से घने जंगलों में छिपा हुआ था, जिस वजह से खोजी दल को इसे पकड़ने में समय लगा। एकबार बाघ के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बाद इसे लोकेट करने के लिए विशेष हाथी दल भेजे गए।

आपको बता दें कि  चामराजनगर जिले में स्थित बांदीपुर टाइगर रिजर्व  872 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसकी सीमा तमिलनाडु से सटी हुई है। ये लोकप्रिय पर्यटन स्थल बेंगलुरु से 220 किमी दक्षिण पश्चिम में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement