Friday, March 29, 2024
Advertisement

पीएम मोदी की वैक्सीन वितरण योजना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक होने की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वितरण योजना पर राज्यों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होने की संभावना है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 22, 2020 21:55 IST
पीएम मोदी की वैक्सीन वितरण योजना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक होने की संभावना- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी की वैक्सीन वितरण योजना पर मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक होने की संभावना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वितरण योजना पर राज्यों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होने की संभावना है। प्रधानमंत्री की इस बैठक में  वैक्सीन वितरण रणनीति पर राज्यों के सीएम और अन्य प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी की दो बैक टू बैक बैठकें होने की उम्मीद है जिनमें से ज्यादा मामलों वाले आठ राज्यों के साथ बैठक होगी और फिर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ टीकाकरण वितरण रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है। 

देश में कोरोना वायरस के 45,209 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख हुई

देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण से 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,95,806 हो गई। वहीं इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या लगातार 12वें दिन भी पांच लाख से कम बनी हुई है। 

संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई वहीं मृत्यु दर घटकर 1.46 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी है। देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गयी थी। 

इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गयी थी। 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख को पार कर गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 नवंबर तक 13.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,75,326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement