Friday, March 29, 2024
Advertisement

ट्रंप को भारत में दिल खोलकर बोलते देखना एक अनुठा अवसर: पनगढ़िया

कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का भाषण ‘जोशीला’ भाषण था और ऐसे अवसर ‘बिरले’ ही हैं जबकि इस अमेरिकी नेता ने अपने किसी भाषण में इस तरह दिल खोलकर बोला।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 27, 2020 6:57 IST
ट्रंप को भारत में दिल खोलकर बोलते देखना एक अनुठा अवसर: पनगढ़िया- India TV Hindi
ट्रंप को भारत में दिल खोलकर बोलते देखना एक अनुठा अवसर: पनगढ़िया

नई दिल्ली: कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का भाषण ‘जोशीला’ भाषण था और ऐसे अवसर ‘बिरले’ ही हैं जबकि इस अमेरिकी नेता ने अपने किसी भाषण में इस तरह दिल खोलकर बोला। उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन की ‘हाउडी मोदी’ सभा के बाद लगता था कि उस तरह का उससे बड़ा आयोजन दोबारा शायद ही हो। 

Related Stories

पनगढ़िया ने अमेरिकी राष्ट्रपति की एक दिन पहले सम्पन्न हुई भारत की राजकीय यात्रा के बारे में कहा, ‘मेरी राय में सरदार पटेल स्टेडियम में (मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप समारोह) उससे (हाउडी मोदी) बढ़ कर रहा। पूरा वातावरण अद्भुत था।’ 

उन्होंने कहा, ‘मेरी याद में मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी अन्य गणमान्य अतिथि की यात्रा में इस टक्कर का कोई आयोजन हुआ हो। पनगढ़िया की राय में मोटेरा में ट्रंप ने दिल खोल कर बोला। उन्होंने कहा, ‘और यह बिरला अवसर था जबकि ट्रंप दिल से बोलते हुए दिखे।’ 

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टेलीप्राम्पटर की मदद से भाषण दिया पर उनका अंदाज जोश भरने वाला था। पनगढ़िया मोदी की पहली सरकार में नीति आयोग के गठन के बाद उसके पहले उपाध्यक्ष बने थे। ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मोटेरा की सभा में दूनिया का विशालतक स्टेडियम खचाखच भरा था। अंदर एक लाख दस हजार से ज्यादा लोग थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement