
जीबीयू-28 हार्ड टारगेट पेनेट्रेटर
जीबीयू-28 बंकर बस्टर बम की गिनती बेहद घातक बमों में होती है। इसका वजह 2300 किलोग्राम होता है। इज़रायल और दक्षिण कोरिया की वायु सेनाओं के पास फिलहाल यह बम काफी मात्रा में है जो उन्हें अमेरिका से मिले हैं। इन बमों को 1991 में अमरीकी वायु सेना ने इराकी बंकरों, सैन्य ठिकानों और सामरिक केंद्रों को बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी। ये बम छह मीटर मोटी कंक्रीट में सुराख कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में स्पाइस बम