Friday, April 26, 2024
Advertisement

केरल में मालवाहक पोत ने मछुआरों की नौका को मारी टक्कर, 2 की हुई मौत

कोच्चि में एक मालवाहक पोत ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। जहाज पर पनामा का ध्वज था।

IANS IANS
Updated on: June 11, 2017 14:14 IST
boat- India TV Hindi
boat

कोच्चि: कोच्चि में एक मालवाहक पोत ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को टक्कर मार दी, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। जहाज पर पनामा का ध्वज था। मछली पकड़ने वाली एक अन्य नौका ने 11 मछुआरों को बचाया। दुर्घटनाग्रस्त हुई नाव के एक मछुआरे ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे हुई। (IIT JEE Advanced 2017 Result: रिजल्ट जारी, ऐसे करे चेक)

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में से एक तमिलनाडु के कोलाचेल का, जबकि दूसरा असम का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि लापता मछुआरा उत्तर प्रदेश का है।

एक मछुआरे ने जिसका कोच्चि में एक अस्पताल में ईलाज जारी है कहा, "दुर्घटना यहां तट से करीब 16 नौटिकल मील की दूरी पर हुई। कोई चेतावनी नहीं दी गई और नौका को टक्कर मारने के बाद वे बिना रुके चले गए। एक अन्य नौका ने हमें बचाया।"

कोच्चि के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने संवाददाताओं को बताया कि कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने पोत 'अंबर' को कब्जे में ले लिया है।

दिनेश ने कहा, "पोत को कोच्चि तट पर लाने का आदेश दिया गया है। तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना अधिकारी पोत को यहां लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। पोत के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।" (महाराष्ट्र: बस पलटने से 9 लोगों की मौत, 12 घायल)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement