Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में हादसा, स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस कर रहा था 7वीं का छात्र, काफी देर तक बाहर नहीं आया तो...

मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में हादसा, स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस कर रहा था 7वीं का छात्र, काफी देर तक बाहर नहीं आया तो...

13 साल का सक्षम रोज की तरह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के लिए गया था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था। स्विमिंग करते ही वह पूल में रह गया। कुछ देर बाद जब छात्र ने कोई हरकत नहीं की, तो दोस्तों और शिक्षकों ने छात्र को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला, लेकिन वह बेहोश था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 17, 2025 19:50 IST, Updated : Mar 17, 2025 19:50 IST
swimming pool
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड के मसूरी स्थित एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र की सोमवार को स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वाइन-बर्ग एलन स्कूल में सुबह उस समय हुई जब सक्षम सहरावत नामक छात्र स्विमिंग पूल में तैरने की प्रैक्टिस कर रहा था और इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद स्कूल के कर्मचारियों ने उसे स्विमिंग पूल से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों के साथ प्रैक्टिस कर रहा था छात्र

मसूरी पुलिस ने बताया, सोमवार सुबह 5:45 बजे में 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के लिए गया था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहा था। स्विमिंग करते ही वह पूल में रह गया। कुछ देर बाद जब छात्र ने कोई हरकत नहीं की, तो दोस्तों और शिक्षकों ने छात्र को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला, लेकिन वह बेहोश था। स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली से मसूरी पहुंचे परिजन

पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद नई दिल्ली के सैनिक फॉर्म के रहने वाले 13 वर्षीय सक्षम के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में सक्षम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उन्हें सौंप दिया गया। सक्षम बोर्डिंग में सातवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

वडोदरा की सड़कों पर सनकी ने मचाया आतंक, कई लोगों को कुचलने के बाद की नारेबाजी; सामने आया Video

विदेश से आए खिलौनों के पार्सल, पुलिस ने खोलकर देखा तो मिले 3.45 करोड़ रुपये के ड्रग्स

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement