Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जेल से छूटे बदमाशों की हिमाकत, एयरपोर्ट के पास की आगजनी; CCTV फुटेज आया सामने

जेल से छूटे बदमाशों की हिमाकत, एयरपोर्ट के पास की आगजनी; CCTV फुटेज आया सामने

भुवनेश्वर के हाई-सिक्योरिटी जोन में आगजनी की घटना सामने आई है। दो युवक पैदल आए और पेट्रोल डाल आग लगाकर मौके से फरार हो गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 22, 2025 17:44 IST, Updated : Jun 22, 2025 17:44 IST
सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में कैद दोनों आरोपी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिने जाने वाले एयरपोर्ट के पास हुई आगजनी की एक घटना ने पूरे शहर को चौंका दिया है। दो बदमाशों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे एक दुकान और उसके बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

दुकान और बाइक में लगाई आग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक पैदल आए, पेट्रोल डाला और आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई और दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा।

हाई सिक्योरिटी जोन में आगजनी

इस घटना ने आम लोगों में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि यह जगह एयरपोर्ट के पास है, जो हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। लोगों के मन में डर है कि अगर ऐसे इलाके में बदमाश इतनी आसानी से वारदात कर सकते हैं, तो बाकी शहर कितना सुरक्षित है?

क्या है मामला?

पुलिस जांच में सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। तीन महीने पहले इसी इलाके में इन्होंने एक व्यक्ति को तलवार दिखाकर डराया था। उस समय पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में ये जमानत पर रिहा हो गए। जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगाई गई, ये उसी व्यक्ति की है जिसने पहले की घटना के समय इनसे बचने के लिए वहां शरण ली थी और पुलिस में शिकायत कर इन्हें जेल भेजा था। पुलिस को शक है कि यह वारदात बदले की भावना से की गई है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद ली जा रही है।

निगरानी व्यवस्था पर सवाल 

इस पूरी घटना ने कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी और शहर में निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। आशा की जा रही है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और ऐसे संवेदनशील इलाकों में रात में कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: मुंबई लाई गई बांग्लादेशी महिलाओं से करवाया जा रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 14 को किया रेस्क्यू

लेट पहुंचा तो फ्लाइट पकड़ने के लिए रनवे पर दौड़ पड़ा यात्री, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement