
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिने जाने वाले एयरपोर्ट के पास हुई आगजनी की एक घटना ने पूरे शहर को चौंका दिया है। दो बदमाशों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे एक दुकान और उसके बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
दुकान और बाइक में लगाई आग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक पैदल आए, पेट्रोल डाला और आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई और दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा।
हाई सिक्योरिटी जोन में आगजनी
इस घटना ने आम लोगों में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि यह जगह एयरपोर्ट के पास है, जो हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। लोगों के मन में डर है कि अगर ऐसे इलाके में बदमाश इतनी आसानी से वारदात कर सकते हैं, तो बाकी शहर कितना सुरक्षित है?
क्या है मामला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। तीन महीने पहले इसी इलाके में इन्होंने एक व्यक्ति को तलवार दिखाकर डराया था। उस समय पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में ये जमानत पर रिहा हो गए। जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगाई गई, ये उसी व्यक्ति की है जिसने पहले की घटना के समय इनसे बचने के लिए वहां शरण ली थी और पुलिस में शिकायत कर इन्हें जेल भेजा था। पुलिस को शक है कि यह वारदात बदले की भावना से की गई है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद ली जा रही है।
निगरानी व्यवस्था पर सवाल
इस पूरी घटना ने कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी और शहर में निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। आशा की जा रही है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और ऐसे संवेदनशील इलाकों में रात में कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
लेट पहुंचा तो फ्लाइट पकड़ने के लिए रनवे पर दौड़ पड़ा यात्री, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप