Friday, April 26, 2024
Advertisement

BSF ने भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा, तहरीक-ए-लब्बैक से था कनेक्शन

BSF ने राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। घुसपैठिए का नाम मोहम्मद वकास बताया जा रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक संगठन से जुड़ा हुआ है। भारत में वह संगठन के विचारधारा का प्रचार करने आया था।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @pan89168
Updated on: September 27, 2022 18:10 IST
BSF caught a Pakistani infiltrator- India TV Hindi
BSF caught a Pakistani infiltrator

Highlights

  • भारत-पाक सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया
  • पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक संगठन से बताया कनेक्शन
  • घुसपैठ के असली मकसद का पता लगाने में जुटी जांच एजेंसियां

BSF ने राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। ये घुसपैठिया पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। BSF ने बताया कि सोमवार को शाम के समय BSF के सतर्क सैनिकों ने भारत-पाक सीमा से एक 20 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। इसे राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए घुसपैठिए का नाम मोहम्मद वकास बताया जा रहा है।

घुसपैठिए ने तहरीक-ए-लब्बैक से बताया अपना कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मोहम्मद वकास ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान की तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा है और भारत में उसी की विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रवेश किया था। BSF ने बताया कि मोहम्मद वकास पाकिस्तान के बहावलनगर जिले के करमपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल उसकी घुसपैठ के असली मकसद का पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। इसके लिए उसे संबंधित पुलिस थाने को सौंपा दिया गया है।

कट्टरपंथी इस्लामी चरमपंथी संगठन है तहरीक-ए-लब्बैक

गौरतलब है कि पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक एक कट्टरपंथी इस्लामी चरमपंथी संगठन है। यह संगठन पाकिस्तान में ईशनिंदा विधि में किसी भी बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन करता रहता है। हाल ही में नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश रचने में भी इस संगठन का नाम सामने आया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement