Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, एस्कॉर्ट वाहन पलटने से 5 घायल

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, एस्कॉर्ट वाहन पलटने से 5 घायल

कर्नाटक के मंड्या में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का वाहन पलट गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Reported By : T Raghavan Written By : Mangal Yadav Published : Jul 19, 2025 07:04 pm IST, Updated : Jul 19, 2025 07:30 pm IST
डीके शिवकुमार का एस्कॉर्ट वाहन पलटा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT डीके शिवकुमार का एस्कॉर्ट वाहन पलटा

मंड्याः कर्नाटक के मंड्या में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार का एस्कॉर्ट वाहन पलट गया। हादसे में चालक सहित पाँच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए। इस घटना में डिप्टी सीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं। हादसे में वह घायल नहीं हुए। 

डिवाइडर से टक्कर के बाद पलट गई कार

बताया जा रहा है कि ये हादसा गौडाहल्ली, टीएम होसुर के पास एक्सप्रेसवे पर हुआ। एस्कॉर्ट वाहन डिवाइडर से टकराकर बगल वाली सड़क पर जा गिरा। टक्कर के कारण कार पलट गई। हादसे में नागराजू, महेश और कार्तिक सहित पांच एस्कॉर्ट कर्मी घायल हो गए। घायलों का मैसूर अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीके शिवकुमार ने हादसे में घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने अस्पताल का दौरा किया।

बेंगलुरु लौट रहे थे डीके शिवकुमार

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना श्रीरंगपटना तालुका में उस समय हुई जब शिवकुमार मैसूर में साधना समावेश कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एस्कॉर्ट वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार उप-मुख्यमंत्री की कार के पीछे हाईवे पर पलट गई। घायलों की पहचान महेश, दिनेश, जयलिंगु और कार्तिक के रूप में हुई है। श्रीरंगपटना ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement