Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोन के नाम पर सेना के जवान से महिला बैंक कर्मचारी ने की अभद्रता, HDFC बैंक ने जारी किया स्पष्टीकरण

लोन के नाम पर सेना के जवान से महिला बैंक कर्मचारी ने की अभद्रता, HDFC बैंक ने जारी किया स्पष्टीकरण

एचडीएफसी बैंक ने ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद स्पष्टिकरण जारी किया है। ऑडियो में महिला बैंक कर्मचारी सेना के जवान के साथ काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 19, 2025 08:05 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 08:12 pm IST
लोन के नाम पर सेना के जवान से अभद्रता- India TV Hindi
Image Source : X/LOGICALINDIANS लोन के नाम पर सेना के जवान से अभद्रता

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप ने पूरे देश को हैरान कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर एचडीएफसी बैंक की एक महिला कर्मचारी सीआरपीएफ के एक जवान से लोन रिकवरी को लेकर फोन पर बदतमीजी करती सुनाई दे रही है। ऑडियो में महिला जवान को 'गंवार' कहते हुए उनकी नौकरी का मजाक उड़ाती है। साथ ही अपमानजनक टिप्पणियां भी करती है। इसके चलते सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश फैल गया है। इस पूरे मामले पर एचडीएफसी ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि एचडीएफसी बैंक ने स्पष्ट किया कि क्लिप में दिख रही महिला उसकी कर्मचारी नहीं है। सैनिक की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। कॉल की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।

महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वायरल क्लिप में महिला सैनिक के पेशे का मजाक उड़ाती है। उसके परिवार पर सवाल उठाती हुई सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने इस व्यवहार की निंदा की और रक्षा कर्मियों के प्रति जवाबदेही और सम्मानजनक व्यवहार की मांग की है। साथ ही महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

बैंक ने जारी किया स्पष्टीकरण

एचडीएफसी बैंक ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि यह आचरण उसके मूल्यों को नहीं दर्शाता है। बैंक ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, 'यह सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप के संदर्भ में स्पष्टीकरण है, जिसमें एक महिला सीआरपीएफ के जवान से अभद्र भाषा में बात करती सुनाई दे रही है। कई पोस्ट में उसे गलत तरीके से एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी बताया गया है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नहीं है। क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज का व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही एक संगठन के रूप में हमारे मूल्यों को दर्शाता है।'

सोशल मीडिया में होने लगा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर #BoycottHDFC और #RespectOurJawans जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये एंटी-नेशनल बिहेवियर है। बैंक को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा, 'सैनिकों का सम्मान करना हमारा फर्ज है, ऐसी कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं।'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement