Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'PM का विजन गेमिंग में क्रांति लाने वाला है', नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बोले भारतीय गेमर्स; VIDEO

'PM का विजन गेमिंग में क्रांति लाने वाला है', नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बोले भारतीय गेमर्स; VIDEO

भारत के 7 टॉप गेमर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और उनके साथ चर्चा करने का सम्मान मिला है। यह मुलाकात न केवल भारत में गेमिंग समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है, बल्कि देश के सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य में गेमिंग के बढ़ते प्रभाव व महत्व पर भी प्रकाश डालती है।

Reported By: Devendra Parashar @DParashar17
Published : Apr 11, 2024 14:44 IST, Updated : Apr 11, 2024 14:46 IST
pm modi and indian gamers- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM मोदी की भारतीय गेमर्स के साथ मुलाकात

कई प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उनका दृष्टिकोण देश में "गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव" लाने वाला है। अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट जैसे क्रिएटर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की और ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ गेम्स में अपना हाथ भी आजमाया। इस मुलाकात की एक छोटी सी झलक सामने आई है, पूरा वीडियो 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे आएगा।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अनिमेष और मिथिलेश ने ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "हमने हाल ही में प्रधानमंत्री के साथ ईस्पोर्ट्स उद्योग के बारे में एक गहन चर्चा की। उनका दृष्टिकोण भारत में गेमिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है।"

देखें वीडियो-

भारत में 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग

बता दें कि भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है। हाल के उद्योग आंकड़ों के अनुसार, वित्तवर्ष 2013 में भारतीय गेमिंग उद्योग ने 3.1 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो वित्तवर्ष 2012 में 2.6 अरब डॉलर से 19 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। पायल धरे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी के साथ ई-गेमिंग और कंटेंट निर्माण के भविष्य पर चर्चा करने वाली एकमात्र महिला गेमर होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "हमारी आवाज को पहचानने और इस उद्योग में समावेशिता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए धन्यवाद।"

इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा सेगमेंट है। इसके 20 फीसदी सीएजीआर से बढ़ते हुए 2025 तक 231 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने 23 लोगों को दिया था नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

पिछले महीने क्रिएटर्स और प्रभावशाली लोगों के समुदाय ने नई दिल्ली में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स के दौरान पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें 'नए भारत' का निर्माता और 'सर्वकालिक महानतम' कहा था। उस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 23 लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया था। साथ ही कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को दिया था।

'यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन'

इस दौरान पीएम ने क्रिएटर्स को बधाई देते हुए कहा था, ''किसी सेक्टर की महाशिक्ति ने सरकार को प्रेरित किया हो कि कब तक बैठे रहोगे कुछ तो सोचो। इसलिए भी आप बधाई के पात्र हैं। इसका श्रेय भारत के हर कंटेंट क्रियेटर को जाता है। आपने जो हिम्मत दिखाई उसी के कारण आज आप सब यहां पहुंचे हैं और देश बड़ी आशा के साथ आपको देख रहा है। आपका कंटेंट पूरे भारत में जबरदस्त इंपेक्ट क्रियेट कर रहा है।''

यह भी पढ़ें-

हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' और AI दोनों बोलता है... बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत का वीडियो जारी

आजाद को अश्रुपूर्ण विदाई, रोहित-कोहली का थामा हाथ... जब PM मोदी के अनोखे अंदाज ने जीता दिल; पढ़ें कब-कब हुआ ऐसा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement