Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 87 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

87 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

साइबर ठगी करने वाले गिरोह का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दरअसल देशभर में 87 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ 10,956 शिकायतें और 339 मामले दर्ज हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 06, 2025 06:24 am IST, Updated : Mar 06, 2025 06:24 am IST
Gang involved in fraud of Rs 87 crore busted police arrested 7 people- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने पिछले दो महीनों में जिन सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने देश भर में सैकड़ों लोगों से कथित तौर पर 87 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को इन साइबर ठगों के पास से 7.60 लाख रुपये नकद, सात मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग इंटरनेट पर डराने धमकाने, पीछा करने, छद्म रूप धरने और धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं में शामिल रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु देवान ने कहा, ‘‘ देशभर में इन आरोपियों के खिलाफ कुल 10,956 शिकायतें और 399 मामले दर्ज हैं। इनमें से 22 मामले हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से छह मामले गुरुग्राम के हैं।’’ 

शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

बता दें कि इससे पूर्व मुंबई में ‘शेयर बाजार’ में ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ पर भारी मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 8.56 लाख रुपये की। ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डोंगरी थाने के अधिकारी के अनुसार, पिछले साल जुलाई में गिरोह के सदस्यों ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति से संपर्क किया और आकर्षक धन वापसी का लालच देकर उसे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए राजी किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने कुल 8.56 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन न तो उसे कोई अतिरिक्त वापसी मिली और न ही मूल धन वापस मिल सका। 

पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़ित की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने रुपये प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के बैंक खातों का पता लगाया और उनका विवरण एकत्र किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और दिसंबर में साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर उन्होंने जनवरी में सतारा, पुणे, जलगांव और नासिक जिलों से आपराधिक समूह से जुड़े नौ अन्य लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से 58 लाख रुपये से अधिक कीमत के कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ दो कार भी बरामद की हैं। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement