Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Good News: भारत और ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड, दोनों देशों के बीच समझौते पर बनी सहमति

Good News: भारत और ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड, दोनों देशों के बीच समझौते पर बनी सहमति

भारत और ब्रिटेन के संबंधों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। दोनों देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमत हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा भारत और ब्रिटेन ने महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 06, 2025 06:44 pm IST, Updated : May 06, 2025 07:06 pm IST
पीएम मोदी और ब्रिटेन...- India TV Hindi
Image Source : FILE पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर

नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के संबंधों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। दोनों देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमत हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा भारत और ब्रिटेन ने महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

समझौते को मील का पत्थर बताया

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। दोनों नेताओं ने आज टेलीफोन पर बातचीत की और इस समझौते पर बनी सहमति को लेकर खुशी जताई। यह समझौता दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।

व्यवसाय के नए अवसर खुलेंगे

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दुनिया की दो बड़ी और खुली बाजार अर्थव्यवस्थाओं के बीच ऐतिहासिक समझौते व्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेंगे, आर्थिक संबंधों को मजबूत करेंगे और लोगों के बीच संबंधों को गहरा करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ गठबंधन को मजबूत करना और व्यापार बाधाओं को कम करना, एक मजबूत और अधिक सुरक्षित अर्थव्यवस्था प्रदान करना उनकी योजना का हिस्सा रहा है। इसी के तहत ये कदम उठाए गए हैं। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार तेजी से मजबूत और बहुमुखी साझेदारी की आधारशिला है। 

पीएम मोदी ने कीर स्टारमर को भारत आने का दिया न्योता

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि, रोजगार के नए अवसर पैदा होने, जीवन स्तर में सुधार और दोनों देशों के नागरिकों की समग्र भलाई में सुधार होने की उम्मीद जताई है।  यह दोनों देशों के लिए वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादों और सेवाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने की नई क्षमता को भी खोलेगा। यह समझौता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की नींव को मजबूत करता है और सहयोग और समृद्धि के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कीर स्टारमर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

 

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement