Sunday, April 28, 2024
Advertisement

मैं खानपान का शौकीन हूं, शाम 7 बजे के बाद सोचता हूं किस होटल में जाना है और क्या खाना है: गडकरी

नितिन गडकरी ने बताया कि वह शाकाहारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खाने की नियत में कमी नहीं आई है, पर खाने में आई है।’’

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 09, 2022 19:03 IST
nitin gadkari- India TV Hindi
Image Source : PTI नितिन गडकरी

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि वह खानपान के बड़े शौकीन हैं और शाम को सबसे पहले जो गंभीर विचार उनके दिमाग में आता है वह है कि क्या खाना है और कहां पर खाना है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भोजन करने के उनके इरादे में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, खाने की मात्रा जरूर कम हुई है।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैं भोजन का शौकीन हूं। शाम को सात बजे के बाद मैं जिस गंभीर मसले पर सबसे पहले विचार करता हूं वह है खाना किस होटल में खाना है और क्या खाना है।’’ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वह शाकाहारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खाने की नियत में कमी नहीं आई है, पर खाने में आई है।’’

उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे सबसे पहले अपनी सेहत के बारे में सोचें। उन्होंने कहा कि यदि टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क भारत में विनिर्माण करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि विनिर्माण भारत के बजाय चीन में होता है तो उन्हें विपणन पर रियायत नहीं मिलेगी। यदि वे भारत के किसी भी राज्य में विनिर्माण करेंगे तो उन्हें फायदा होगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement