Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फेल हुआ पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह बनी क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर

फेल हुआ पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा, स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह बनी क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर

भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर बन गई हैं। बीते कुछ समय से पाकिस्तान शिवांगी सिंह को लेकर लगातार झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहा था।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 10, 2025 08:13 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 08:25 pm IST
shivangi singh indian airforce- India TV Hindi
Image Source : REPORTER स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह बनीं क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर।

भारतीय वायुसेना (IAF) की स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह अब क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (QFI) बन गई हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक तस्वीर है, जिसे भारतीय वायुसेना ने आज जारी किया। यह उपलब्धि उन्हें 159वें क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स (QFIC) की Valedictory Ceremony में मिली, जो 9 अक्टूबर 2025 को एयर फ़ोर्स स्टेशन तांबरम (तमिलनाडु) में आयोजित हुई। इस समारोह में एयर मार्शल तेजबीर सिंह, SASO ट्रेनिंग कमांड मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर वायुसेना, तीनों सेनाओं और मित्र देशों के कुल 59 अधिकारियों को प्रतिष्ठित QFI बैज प्रदान किया गया।

पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा ध्वस्त

बीते कुछ समय से पाकिस्तान स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को लेकर लगातार झूठा प्रोपेगैंडा फैला रहा था। लेकिन भारतीय वायुसेना द्वारा उनकी आधिकारिक तस्वीर जारी किए जाने और उनके Qualified Flying Instructor बनने की घोषणा ने पाकिस्तान के सभी दावों को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया।

जानें शिवांगी सिंह के बारे में

शिवांगी सिंह भारत की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने रफाल लड़ाकू विमान उड़ाया। वे अंबाला स्थित गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन का हिस्सा रही हैं और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका अहम रही, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की हवाई उकसावे वाली कार्रवाई को निर्णायक रूप से नाकाम किया।

युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं शिवांगी 

शिवांगी सिंह अब क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर अगली पीढ़ी के फाइटर पायलट्स को प्रशिक्षित और मार्गदर्शन देंगी। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ वायुसेना के लिए गर्व का क्षण है बल्कि देशभर की उन युवा महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है जो सेना में लड़ाकू भूमिकाओं में करियर बनाने का सपना देखती हैं।

ये भी पढ़ें- फगान विदेश मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, दिल्ली की धरती से अमेरिका को भी दिया संदेश

स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्ची

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement