चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-Madras) में इंटर्नशिप कर रही 20 साल की एक छात्रा के साथ कैंपस के अंदर कथित यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 25 जून 2025 की शाम को हुई, जब एक 22 वर्षीय फूड कोर्ट कर्मचारी ने छात्रा को धमकी देकर उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। छात्रा ने शोर मचाते हुए पास में ही मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को घटना की जानकारी दी जिसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
डंडे से धमकाकर किया यौन उत्पीड़न
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 जून की शाम को छात्रा आईआईटी-मद्रास कैंपस में अकेले टहल रही थी। तभी आरोपी, जिसकी पहचान 22 साल के रोहन कुमार के रूप में हुई है, ने लकड़ी के डंडे से उसे धमकाया और यौन उत्पीड़न किया। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत शोर मचाया और पास के सिक्योरिटी गार्ड को घटना की जानकारी दी। सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद चेन्नई पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर रोहन कुमार को हिरासत में ले लिया। आरोपी रोहन कुमार आईआईटी-मद्रास कैंपस के एक फूड कोर्ट में मेहमान कर्मचारी के रूप में काम करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बंगाल के लॉ कॉलेज में रेप की वारदात
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ संस्थान के भीतर कथित तौर पर एक पूर्व छात्र ने बलात्कार किया, जबकि 2 वरिष्ठ छात्रों ने इस अपराध में मुख्य आरोपी की सहायता की। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना ने पिछले साल अगस्त में शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की भयावह यादें ताजा कर दीं। घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है। वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और TMC के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव भी बताया जा रहा है।



