Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PoK में जारी हिंसा पर आया भारत का पहला बयान, MEA ने कहा- ये पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों...

PoK में जारी हिंसा पर आया भारत का पहला बयान, MEA ने कहा- ये पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों...

Pok में हिंसा और विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह पाकिस्तान की दमनकारी नीतियों का नतीजा है। पाकिस्तान को मानवाधिकार उल्लंघनों का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 03, 2025 04:41 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 09:46 pm IST
india reaction on pok protest- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP पीओके में जारी हिंसा पर भारत का बयान।

पाकिस्तान के गैरकानूनी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आजादी की मांग कर रहे लोगों पर पाकिस्तानी फौज ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हैं। PoK के अलग-अलग इलाकों से लोगों का हुजूम मुजफ्फराबाद पहुंचने के लिए लॉन्ग मार्च पर निकला है। पाकिस्तानी सरकार किसी कीमत पर लोगों को मुजफ्फराबाद पहुंचने से रोकना चाहती है। अब इस पूरे मामले पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि सरकार ने इस मुद्दे पर क्या कहा है।

भारत सरकार ने क्या कहा?

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिंसा और प्रदर्शन पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "हमने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों पर की गई बर्बरता भी शामिल है। हमारा मानना ​​है कि यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और इन इलाकों से संसाधनों की व्यवस्थित लूट का स्वाभाविक परिणाम है, जो उसके जबरन और अवैध कब्जे में हैं। पाकिस्तान को उसके भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"

बिश्नोई गैंग पर आया बयान

हाल ही में कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। इस मुद्दे से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "NSA ने 18 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन से मुलाकात की। उन्होंने आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। वे सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और मौजूदा संपर्क तंत्र को और मजबूत करने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष इन सभी मुद्दों पर संपर्क में हैं।"

अफगानी विदेश मंत्री की यात्रा पर

हाल ही में खबर आई थी कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "un exemption मिला है, यह पब्लिक डोमेन में है जानकारी। इसे लेकर कोई और जानकारी होगी तो हम सांझा करेंगे।"

चीन के साथ फ्लाइट दोबारा शुरू होने पर

भारत और चीन के बीच चीन के साथ फ्लाइट दोबारा शुरू होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एक नया कदम दोनों देशों के बीच में हुआ है। इससे दोनों देशों को फायदा होगा, टूरिज्म और ट्रेड को बढ़ावा मिलेगा। आपसी तालमेल और आवाजाही बढ़ेगी।"

क्या Asean शिखर सम्मेलन के साइडलाइन पर प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है? इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- "अभी शिखर सम्मेलन दूर है, सही समय पर जानकारी दी जाएगी।"

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement