Thursday, May 02, 2024
Advertisement

इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि, इंडिया स्किल्स कॉम्पीटिशन युवाओं को उनकी लगन पूरी करने के साधन देकर आत्मविश्वास और आशा जगाती है। यह प्रतियोगिता दुनिया को भारत की क्षमताओं से परिचित कराती है और भाग लेने वालों को एक वैश्विक मंच पर सीखने और प्रदर्शित होने का मौका देती है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 07, 2022 17:13 IST
इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

Highlights

  • इंडिया स्किल्‍स 2021 नेशनल कॉम्‍पीटिशन में लें हिस्सा
  • विजेताओं को बूट कैम्‍प्‍स और प्रोग्राम्‍स के जरिये उद्योग का बहु-स्‍तरीय प्रशिक्षण मिलेगा

नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा आयोजित होने वाली इंडिया स्किल्‍स 2021 की राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता नई दिल्‍ली के तालकटोरा इनडोर स्‍टेडियम में आज शुरू हुई। इस क्‍लोज्‍ड-डोर इवेंट में 26 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रतियोगी कार पेंटिंग, पेटिसेरी एवं कन्‍फेक्‍शनरी, वेल्डिंग, एडिटिव मैन्‍युफैक्‍चरिंग, साइबर सिक्‍योरिटी, फ्लोरिस्‍ट्री, आदि जैसी 50 से ज्‍यादा कुशलताओं में प्रतिस्‍पर्द्धा करेंगे। प्रतियोगिताएं 7 से 9 जनवरी तक प्रगति‍ मैदान समेत कई जगहों पर होंगी और इसमें स्‍थानीय प्रशासन तथा राज्‍य सरकार द्वारा अनिवार्य किये गये कोविड-19 प्रोटोकॉल्‍स का पूरा पालन होगा। 

इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

Image Source : INDIA TV
इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

आगामी 10 जनवरी को नई दिल्‍ली में कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया जाएगा। बता दें कि, एनएसडीसी कौशल एवं उद्यमिता विकास के लिए काम करने वाली केन्‍द्रीय संगठन है, जो कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में काम करती है। इंडिया स्किल्‍स नेशनल्‍स के विजेताओं को वर्ल्‍ड स्किल्‍स अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने का मौका मिलेगा, जिसका आयोजन चीन के शंघाई में अक्टूबर 2022 में होने वाला है।

इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

Image Source : INDIA TV
इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि, “इंडिया स्किल्‍स कॉम्‍प‍ीटिशन युवाओं को उनकी लगन पूरी करने के साधन देकर आत्‍मविश्‍वास और आशा जगाती है। यह प्रतियोगिता दुनिया को भारत की क्षमताओं से परिचित कराती है और भाग लेने वालों को एक वैश्विक मंच पर सीखने और प्रदर्शित होने का मौका देती है। इस साल के इंडियास्किल्‍स में नए जमाने की सात कुशलताओं को जोड़ना 21वीं सदी की उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुसार चलने की हमारी कोशिश का प्रमाण है। भाग लेने वाले सभी अभ्‍यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं और नेशनल्‍स तक पहुँचने पर बधाई। ऐसे युवाओं की कड़ी मेहनत और निश्‍चय का साक्षी बनना एक सम्‍मान है, और ये युवा ‘भारत को दुनिया का स्किल कैपिटल’ बनाने का माननीय प्रधानमंत्री का सपना साकार करेंगे। इस प्रतियोगिता में अत्‍यंत मूल्‍यवान योगदान देने के लिये मैं एनएसडीसी, सेक्‍टर स्किल काउंसिलों, सहभागी संस्‍थानों और सभी साझीदारों को भी बधाई देता हूँ।”

इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

Image Source : INDIA TV
इंडिया स्किल्‍स 2021: भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता शुरू, 500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

एनएसडीसी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर वेद मणि तिवारी ने कहा कि, “इंडिया स्किल्‍स कॉम्‍पीटिशन का लक्ष्‍य ऐसे प्रतिभावान और कुशल कार्यबल का निर्माण करना है, जो भविष्‍य में देश की आर्थिक वृद्धि का ईंधन बनेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक मंच और प्रशिक्षण के वैश्विक मानकों का परिचय देती है। यह कुशलताओं की शक्ति को खोजने और व्‍यावसायिक प्रशिक्षण को युवाओं की आकांक्षा बनाने की दिशा में एक कदम है। इंडियास्किल्‍स की सफलता ज्‍यूरी, विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों, सेक्‍टर स्किल काउंसिलों, सहभागी संस्‍थानों और उन राज्‍यों का संयुक्‍त प्रयास है, जो देश की सबसे बड़ी कुशलता प्रतियोगिता के निष्‍पादन में एनएसडीसी को सहयोग देते हैं।”

शुभारम्भ के अवसर पर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल, अतिरिक्‍त सचिव अतुल कुमार तिवारी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वेद मणि तिवारी, ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के चेयरमैन एवं माइंडट्री के सह-संस्थापक श्री सुब्रतो बागची और राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद् के चेयरपर्सन डॉ. निर्मलजीत सिंह कलसी मौजूद रहे।

इंडिया स्किल्‍स नेशनल्‍स के विजेताओं को बूट कैम्‍प्‍स और प्रोग्राम्‍स के जरिये उद्योग का बहु-स्‍तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, जैसे कि परियोजना-आधारित प्रशिक्षण, उद्योग एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, उद्योगों को समझने के लिये दौरे, माइंड कोचिंग और व्‍यक्तित्‍व विकास। अपनी सेक्‍टर स्किल काउंसिलों (एसएससी) और भागीदार संस्‍थानों के माध्‍यम से एनएसडीसी प्रतियोगिताओं और भविष्‍य के प्रयासों के लिये अभ्‍यर्थियों को प्रशिक्षित करता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement