Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पद्म पुरस्कारों के लिए 1 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और नामांकन, यहां पाएं जानकारी

पद्म पुरस्कारों के लिए 1 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और नामांकन, यहां पाएं जानकारी

पद्म पुरस्कारों के लिए रजिस्ट्रेशन और नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बाबत भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों की जानकारी साझा की जाए, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है और जिनकी उपलब्धियां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने के योग्य है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 02, 2024 13:01 IST, Updated : May 02, 2024 13:01 IST
Padma Awards 2025 Nomination and registration process open to the public know how to apply online aw- India TV Hindi
Image Source : PTI पद्म पुरस्कारों के लिए 1 मई से आवेदन शुरू

केंद्र सरकार ने बुधवार यानी 1 मई को सभी नागरिकों से अपील की है कि उन सभी प्रतिभाशाली लोगों की पहचान करें जिनकी उपलब्धियां पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने के योग्य है। केंद्र सरकार ने आम जनता से उन लोगों के नामों की सिफारिश करने की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में घोषणा की कि पद्म पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन और सिफारिशें 1 मई 2024 से शुरू हो गई हैं। बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन, रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in  पर की जा सकती है। पद्म पुरस्कार यानी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

बता दें के इस बाबत पूरी जानकारी गृह मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://mha.gov.in और पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov पर पुरस्कार और पदक शीर्ष के तहत भी उपलब्ध है। इन पुरस्कारों से संबंधित नियम और कानून की जानकारी वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि नामांकन या सिफारिशें देते वक्त ध्यान रखें कि जिसका विवरण दिया जा रहा है, वह अधिकतम 800 शब्दों में हो, जो उक्त व्यक्ति की असाधारण उपलब्धियों, सेवा को सामने लाता हो। साथ ही उसके संबंधित क्षेत्र की भी उसमें जानकारी होनी चाहिए। 

पद्म पुरस्कार: कैसे करें व्यक्ति विशेष का रजिस्ट्रेशन?

  • सबसे पहले https://padmaawards.gov पर जाएं।
  • यहां होमपेज के ऊपरी दाएँ कोने पर पंजीकरण या लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'व्यक्तिगत'(Individuals) बटन पर क्लिक करें और नामांकित व्यक्ति का प्रकार चुनें (जैसे नागरिक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, एनआरआई, विदेशी, आदि)
  • इसके बाद अपना पहला नाम, अंतिम नाम, आधार संख्या, और अन्य मांगी गई जानकारियां भरें।
  • पहचान का तरीका चुनें, जिसमें आधार वेरिफिकेशन, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि शामिल हैं। 
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, पासपोर्ट, पैनकार्ड नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
  • अगले चरण में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें और मोबाइल पर मिले ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा दर्ज करें।
  • इसके बाद सेव के बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन आईडी मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद लॉगइन और Nominate यानी नामांकित करें।

पद्म पुरस्कार: किसी संगठन या संस्था के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • होंमपेज के दाएं ऊपरी कोने पर बने रजिस्ट्रेशन या लॉगिन के बटन पर जाएं।
  • इसके बाद संगठन (Organisation) के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद संस्था के प्रकार का चयन करें। 
  • इसके बाद संगठन का नाम, अधिकृत व्यक्ति का नाम और अन्य जानकारियों को भरें।
  • अब पहचान का तरीका चुनें, जिसमें आधार प्रमाणीकरण, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि शामिल है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट कर दें।
  • अब आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे दर्ज कर अपने सत्यापन को पूरा करें।
  • इसके बाद नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा भरकर सबमिट करें।
  • अगले चरण में सेव पर क्लिक करें, एक बार पंजीकृत होने के बाद लॉगइन आईडी लिंक दिए गए मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
  • अब लॉगइन करें और Nominate यानी नामांकित करें।

पद्म पुरस्कार: कैसे करें किसी व्यक्ति या संस्था का नामांकन

  • लॉगइन आईडी के जरिए लॉगिन करें और पोर्टल की मुख्य पृष्ठ पर चालू पुरस्कार नामांकन यानी Ongoing Award Nominations पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पद्म अवॉर्ड का चयन करें।
  • अगले चरण में पद्म पुरस्कार विवरण पर मौजूद 'अभी नामांकित करें' यानी Nominate Now के बटन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरें। सबमिट पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। 
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा सबमिट करें और आगे बढ़ने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पद्म पुरस्कार की श्रेणी चुनें, जिसके लिए आप नामांकन करना चाहते हैं। जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण या पद्म श्री। 
  • अगले चरण में दी गई लिस्ट में से उक्त व्यक्ति के या संस्था के क्षेत्र का चयन करें, जिसमें उसे महारथ हासिल हो, जैसे कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, खेल, सामाजिक इत्यादि।
  • उक्त व्यक्ति के काम इत्यादि की भी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • 1. नामांकन की जानकारी भरें, सामान्य जानकारियों को भरकर सेव करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • 2. इसके बाद उक्त व्यक्ति के अहम योगदान, उक्त क्षेत्र में काम करने वाले वर्षों की संख्या, नामांकित व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य और उसके परिणाम सहित प्रभाव की जानकारी भरें। इसके बाद सहेजे या सेव और अगला यानी नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • 3. नामांकित व्यक्ति को प्राप्त पुरस्कार या सम्मान का विवरण भरें। कोई अन्य प्रासंगिक जानकारी दर्ज करें। इसकी अधिकतम शब्दसीमा 300 है। नामांकित व्यक्ति की फोटो (फोटो का आकार 5 एमबी से अधिक न हो, जिसका प्रारूप injpg/jpeg/png होना चाहिए) और कोई भी सहायक दस्तावेज (आकार 5 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए और पीडीएफ में होना चाहिए) को अपलोड करें। इसके बाद घोषणा पर टिक करें और ड्राफ्ट के रूप में सेव करें और क्लिक करें।
  • 4. नामांकन फॉर्म पूरा होने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें। फाइनल सबमिट से करने से पहले फॉर्म को एक बार जांच लें कि क्या सभी जानकारियां सही हैं। क्योंकि फाइनल सबमिट पर आप नामांकन फॉर्म में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
  • 5. नामांकन के संबंध में पुष्टि आपके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ईमेल या एसएमएस के माध्यम से साझा की जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement