Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गणपति विसर्जन के दौरान हो गई सांप्रदायिक झड़प, पथराव के बाद फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

गणपति विसर्जन के दौरान हो गई सांप्रदायिक झड़प, पथराव के बाद फैला तनाव, भारी पुलिसबल तैनात

कर्नाटक के मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प की घटना सामने आई है। ये घटना रविवार को मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में हुई है। इलाके में तनाव फैला है जिसके बाद भारी पुलिसबल तैनात है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 08, 2025 09:11 am IST, Updated : Sep 08, 2025 12:48 pm IST
karnataka ganesh visarjan violence- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

देश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी का त्योहार संपन्न हो गया है। हालांकि, गणपति विसर्जन के दौरान कर्नाटक के मांड्या जिले में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई। कथित तौर पर दूसरे समुदाय के उपद्रवी लोगों ने पथराव किया जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात है और लोगों से शांति रखने की अपील की है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सांप्रदायिक झड़प की ये घटना रविवार को मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में हुई है। कथित तौर पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और अशांति फैल गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे थे। उसी दौरान सांप्रदायिक झड़प तब शुरू हुई। दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस ने कराया गणेश विसर्जन

पुलिस ने मांड्या जिले में हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी है। सांप्रदायिक झड़प की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया- "हमने मद्दुर में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और निषेधाज्ञा लागू कर दी है ताकि तनाव न बढ़े।" पुलिस ने ही कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन कराया है।

इलाके में पुलिसबल की तैनाती 

पुलिस ने जानकारी दी है कि मद्दुर के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने दोनों समुदायों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सहयोग करने की अपील की है। कर्नाटक के मांड्या के मद्दुर कस्बे में कल गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की कथित घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

हमारी श्रद्धा के ऊपर प्रहार- केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान मांड्या जिले में हुई झड़प पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा- "हिंदू लोगों के मन में संशय है कि ये सरकार किसकी है? गणपति उत्सव के दौरान बहुत सारे अवरोध आए... बहुत तकलीफों के बाद गणेश चतुर्थी का आयोजन संपन्न हुआ। कल मांड्या में गणेश चतुर्थी का उत्सव चल रहा था, जहां कई लोगों ने पथराव किया। कर्नाटक में सरकार हिंदू समुदाय के दमन का काम कर रही है। मैं इसका विरोध करती हूं। इसके खिलाफ तुरंत ही कार्रवाई होनी चाहिए। हमारी श्रद्धा के ऊपर प्रहार किया जा रहा है। सरकार पुलिस पर भी दबाव डालने का काम कर रही है।"

पुलिस एकतरफा व्यवहार करती है- बसवराज बोम्मई

मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की कथित घटना पर भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा- "स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कुछ असामाजिक तत्व हैं जो सोचते हैं कि वे किसी भी तरह की हिंसा से बच निकलेंगे क्योंकि उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त है। कुछ असामाजिक तत्व हैं जो नहीं चाहते कि जुलूस निकाला जाए। हिंदू देवता का जुलूस हिंदू समुदाय की ताकत का प्रदर्शन करता है। वे ऐसा नहीं चाहते। हिंदू समुदाय बहुत शांतिपूर्ण है। जुलूस बहुत शांतिपूर्ण होगा। लेकिन वे इसे बाधित करना चाहते हैं। यह कांग्रेस पार्टी का प्रशासन और राजनीति है जिसने समाज में वैमनस्य पैदा किया है और इसका परिणाम यह है कि इस तरह की हिंसा होती है और जब ऐसा होता है, तो पुलिस एकतरफा व्यवहार करती है।"

स्थिति नियंत्रण में है- गृह मंत्री जी परमेश्वर 

इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा- "मांड्या के मद्दुर कस्बे में पथराव की घटना हुई है, जो अब नियंत्रण में है। पुलिस ने पहले ही कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 144 लगा दी गई है। राज्य में एक-दो छोटी-मोटी घटनाएं भी हुईं। चाकूबाजी की एक घटना भी हुई है, सब कुछ नियंत्रण में है।"

कांग्रेस में कोई मुगल सरकार चल रही है- B Y विजयेंद्र

मद्दुर साम्प्रदायिक हिंसा पर प्रदेश BJP अध्यक्ष B Y विजयेंद्र ने लिखा, कांग्रेस सरकार में हिन्दू उत्सवों को टारगेट करने की घटना राज्य के अलग अलग हिस्सों में लगातार हो रही है, अल्पसंख्यकों को खुश रखने के फेर में कांग्रेस पार्टी ने उपद्रवियों को खुली छूट दे दी है और पुलिस के हाथ बांध दिये हैं, ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कोई मुगल सरकार चल रही है। (भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- उम्रकैद की सजा काट रहे प्रज्वल रेवन्ना को जेल में सौंपा गया ऐसा काम, प्रतिदिन मिलेगा 522 रुपये का वेतन

महादेव के भक्तों के लिए रेलवे का खास पैकेज, 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement