Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ा खुलासा, Operation Sindoor में मारा गया मौलाना मसूद अजहर का जीजा, IC-814 में था वॉन्टेड

बड़ा खुलासा, Operation Sindoor में मारा गया मौलाना मसूद अजहर का जीजा, IC-814 में था वॉन्टेड

कई आतंकवादी हमलों में वांछित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ अजहर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में मारा गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 10, 2025 02:26 pm IST, Updated : May 10, 2025 03:31 pm IST
Mohmmad Yusuf Azhar- India TV Hindi
Image Source : X/SCREENGRAB मोहम्मद यूसुफ अजहर

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें कई आतंकी मारे गए। इस तरह भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। 

भारत ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भी निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। मौलाना मसूद अजहर ने कबूल किया कि भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। अब इस हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

मारा गया मसूद अजहर का जीजा 

भारत की स्ट्राइक में मरने वाले कुछ आतंकियो के नाम अब सामने आए हैं, जिनमें मौलाना मसूद अजहर का करीबी मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल है। मोहम्मद यूसुफ अजहर का ताल्लुक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था। वह मौलाना मसूद अजहर का जीजा था और IC-814 विमान अपहरण मामले में वॉन्टेड था। पाकिस्तान के आतंकियों ने 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान का अपहरण कर लिया था। ये विमान काठमांडू से दिल्ली आ रहा था। मौलाना मसूद अजहर समेत 3 आंतकियों को रिहा करने की शर्त पर भारतीय विमान को छोड़ा गया था। इस साजिश को अंजाम देने वालों में मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल था।

भगोड़ों की लिस्ट में था शामिल

गौरतलब है कि यूसुफ इंटरपोल की भगोड़ों की लिस्ट में शामिल था। साल 2002 में भारत सरकार द्वारा इस्लामाबाद को दी गई 20 भगोड़ों की लिस्ट में भी उसका नाम था। मोहम्मद यूसुफ अजहर के कई नाम थे। मोहम्मद यूसुफ अजहर को ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब के नाम से भी जाना जाता था।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement