पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसमें कई आतंकी मारे गए। इस तरह भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया।
भारत ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भी निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। मौलाना मसूद अजहर ने कबूल किया कि भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। अब इस हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
मारा गया मसूद अजहर का जीजा
भारत की स्ट्राइक में मरने वाले कुछ आतंकियो के नाम अब सामने आए हैं, जिनमें मौलाना मसूद अजहर का करीबी मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल है। मोहम्मद यूसुफ अजहर का ताल्लुक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था। वह मौलाना मसूद अजहर का जीजा था और IC-814 विमान अपहरण मामले में वॉन्टेड था। पाकिस्तान के आतंकियों ने 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान का अपहरण कर लिया था। ये विमान काठमांडू से दिल्ली आ रहा था। मौलाना मसूद अजहर समेत 3 आंतकियों को रिहा करने की शर्त पर भारतीय विमान को छोड़ा गया था। इस साजिश को अंजाम देने वालों में मोहम्मद यूसुफ अजहर भी शामिल था।
भगोड़ों की लिस्ट में था शामिल
गौरतलब है कि यूसुफ इंटरपोल की भगोड़ों की लिस्ट में शामिल था। साल 2002 में भारत सरकार द्वारा इस्लामाबाद को दी गई 20 भगोड़ों की लिस्ट में भी उसका नाम था। मोहम्मद यूसुफ अजहर के कई नाम थे। मोहम्मद यूसुफ अजहर को उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब के नाम से भी जाना जाता था।