Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इराक की शिप पर सवार होकर भारत पहुंचा पाकिस्तानी, अधिकारियों ने उल्टे पांव लौटाया वापस

इराक की शिप पर सवार होकर भारत पहुंचा पाकिस्तानी, अधिकारियों ने उल्टे पांव लौटाया वापस

कर्नाटक के करवार पोर्ट से एक पाकिस्तानी और दो सीरियाई लोगों को वापस लौटाया है। ये सभी एक इराकी शिप पर सवार होकर भारत पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने इसे सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम बताया है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 16, 2025 9:03 IST, Updated : May 16, 2025 10:24 IST
इराक की शिप से आया भारत।
Image Source : ANI इराक की शिप से आया भारत।

करवार: कर्नाटक के करवार पोर्ट पर एक इराकी मालवाहक जहाज के चालक दल में शामिल पाकिस्तानी और सीरियाई को वापस भेजने का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां करवार पोर्टपर एक मालवाहक जहाज पहुंचा, जिसपर इराक का झंडा लगा हुआ था। इस मालवाहक जहाज के चालक दल को करवार पोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिक मौजूद थे। वहीं करवार पोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। 

सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों के कारण पोर्ट के अधिकारियों ने यह फैसला लिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपने जवाबी कदमों की श्रृंखला में भारत ने देश में सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे, जिससे उन्हें तत्काल बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। साथ ही पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

इराक से आई थी शिप

दरअसल, इराक के अल जुबैर से रवाना हुआ इराकी जहाज करवार में बिटुमेन लेकर जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहाज 15 भारतीय नागरिकों, एक पाकिस्तानी और दो सीरियाई नागरिकों के चालक दल के साथ कर्नाटक के करवार पोर्ट पर पहुंचा। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मानक निरीक्षण प्रोटोकॉल और कड़ी निगरानी के अनुसार, जहाज पर एक पाकिस्तानी और सीरियाई नागरिक की मौजूदगी के कारण पोर्ट अधिकारियों और तटीय सुरक्षा पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रतिक्रिया हुई। इसके बाद, जहाज के कप्तान के माध्यम से तीनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए, ताकि उनका संचार प्रतिबंधित हो सके। पाकिस्तानी नागरिक और सीरियाई नागरिकों को दो दिनों तक जहाज में ही रखा गया, जबकि माल उतारा जा रहा था।

बढ़ाई गई सुरक्षा

पोर्ट के अधिकारी ने कहा, "हालांकि अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों में अक्सर विभिन्न देशों के चालक दल के सदस्य होते हैं, लेकिन उन्हें आम तौर पर बिना किसी विशेष मंजूरी के भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति नहीं होती है। इस मामले में, मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर मानक प्रतिबंध लागू किए गए थे।" इस बीच, तटीय सुरक्षा पुलिस निरीक्षक निश्चल कुमार ने कहा, "व्यक्तियों को मोबाइल फोन का उपयोग न करने का निर्देश दिया गया था और उन्हें जहाज के साथ वापस भेज दिया गया था। तटीय निगरानी बढ़ा दी गई है और तटरेखा के साथ संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement