Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

PM Kisan Yojana: नए साल पर पीएम मोदी की किसानों को सौगात, 20 हजार करोड़ रुपए खातों में किये ट्रांसफर

पीएम मोदी ने किसानों के खाते में बीस हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किये।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 01, 2022 12:51 IST
PM Kisan Yojana 10th installment- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO/ PTI पीएम मोदी

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल 2022 के पहले दिन किसानों को उपहार देने वाले हैं।
  • नववर्ष पर इस योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे।
  • लाभार्थी किसान परिवारों के 20,000 करोड़ रुपए से अधिक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल 2022 के पहले दिन किसानों को उपहार दे दिया है। आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अगला किश्त जारी किया है। 

आज पीएम मोदी ने दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की अगल किस्त को जारी किया। आप इस कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यमों से देख सकेंगे। बताया जा रहा है कि, इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के 20,000 करोड़ से अधिक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 25 दिसंबर, 2021 को किस्त जारी की गई थी। तब इस योजना के तहत कुल 18,000 करोड़ रुपये 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजे गए थे। बता दें, इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा किये जाते हैं। इस योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों को 2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता दी जाती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement