Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री बनने के बाद इटली के दौरे पर जाएंगे नरेंद्र मोदी? G7 की बैठक में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री बनने के बाद इटली के दौरे पर जाएंगे नरेंद्र मोदी? G7 की बैठक में होंगे शामिल

नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली रवाना होंगे। दरअसल यहां G7 की मीटिंग में भाग लेने के लिए पीएम मोदी इटली जाने वाले हैं। बात दें कि पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 06, 2024 18:06 IST, Updated : Jun 06, 2024 18:18 IST
PM Narendra modi first overseas trip to Italy days after taking oath- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पीएम बनने के बाद इटली के दौरे पर जाएंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ ही दिनों बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली जा सकते हैं। पीएम मोदी 9 जून को दिल्ली में शपथ ले सकते हैं, जहां दक्षिण एशियाई देशों के नेता भव्य शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद पीएम मोदी रोम के लिए रवाना होंगे। यहां 13 और 14 जून को ग्रुप ऑफ सेवन यानी जी7 की मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी को इटल की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।

G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली जाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत मिलने पर बधाई दी थी। मेलोनी ने इटली और भारत के बीच निरंतर सहयोग में विश्वास व्यक्त किया। दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को भी प्रदर्शित करने का काम किया। बता दें कि एक जवाब में, पीएम मोदी ने अपने जार्जिया मेलोनी के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और जोर दिया कि नई दिल्ली भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे इसमें

बता दें कि इस साल G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13-15 जून को अपुलिया के बोर्गो एग्नाजिया (फसानो) में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सात सदस्यीय देशों के नेताओं के साथ-साथ यूरोपियन यूनियन परिषद के अध्यक्ष और यूरोपियन संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, यूके के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के पीएम इमैनुएल मैक्रो, जापान के पीएण फूमियों किशिसा और जर्मन चांलसर ओलाफ स्कोल्ज इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement