Friday, May 03, 2024
Advertisement

संजय राउत को जमानत मिलते ही खुशी से फूली नहीं समा रही 'उद्धव नीत शिवसेना', कहा- ‘‘शेर लौट आया’’

Shivsena Sanjay Raut Bail: संजय राउत को जमानत मिलने से उद्धव नीत शिवसेना काफी खुश है। उसका कहना है कि शेर लौट आया है। राउत धन शोधन के मामले में जेल में थे।

Shilpa Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: December 16, 2022 22:44 IST
संजय राउत को मिली जमानत- India TV Hindi
Image Source : PTI संजय राउत को मिली जमानत

Sanjay Raut Bail: धन शोधन मामले में विशेष अदालत से जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आए। शाम करीब पांच बजे राउत के वकीलों ने जमानत आदेश आर्थर जेल रोड पहुंचाया और करीब छह बजकर 50 मिनट पर राउत जेल से बाहर निकले। वह करीब तीन महीने से जेल में थे। उन्हें जमानत मिलने से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना काफी खुश है। पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजय राउत को धनशोधन के एक मामले में अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद बुधवार को कहा कि ‘शेर लौट आया है’। 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने संवाददाताओं से कहा कि जब तक पार्टी में संजय राउत जैसे नेता हैं, उसे कोई डर नहीं है। पार्टी की उप नेता ने कहा, ‘‘टाइगर इज बैक (शेर लौट आया है)’’। राज्यसभा सदस्य राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता रोहित पवार ने एक बाघ के पिंजड़े से छोड़े जाने का वीडियो ट्वीट किया और राउत को टैग किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सच की जीत हुई है।

जनता का आशीर्वाद साथ था- भाई

संजय राउत के भाई और विखरोली से विधायक सुनील राउत ने कहा, ‘‘जनता का आशीर्वाद संजय राउत के साथ था। वह फिर से पार्टी के लिए काम करना शुरू करेंगे ताकि विधान सभा पर भगवा लहराए।’’ ईडी ने गोरेगांव की पात्रा चॉल के पुनर्विकास के सिलसिले में वित्तीय अनियमितताओं में कथित भूमिका के लिए संजय राउत को गिरफ्तार किया था। उन्हें जमानत दिए जाने के बाद ईडी ने शुक्रवार तक जमानत आदेश नहीं देने की अपील की। हालांकि अदालत ने ईडी की अर्जी खारिज कर दी। तब ईडी ने कहा कि वह बंबई उच्च न्यायालय में जमानत आदेश को निरस्त करने की गुहार लगाएगी और इस पर स्थगन के लिए अंतरिम आदेश की मांग करेगी। राउत के एक वकील ने कहा कि वे जेल से राउत की रिहाई के लिए बुधवार शाम तक औपचारिकताएं पूरी करने का प्रयास करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement