Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Sawan Last Somwar 2022: सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

Sawan Last Somwar 2022: आज सावन माह का अंतिम सोमवार है। जिस मौके पर देश के तमाम शिव मंदिरों विशेष पूजा का आयोजन किया गया। हरिद्वार में भी शिवभक्तों की भारी भीड़ पहुंची।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: August 08, 2022 12:27 IST
Sawan Last Somwar - India TV Hindi
Image Source : PTI Sawan Last Somwar

Highlights

  • देशभर के शिव मंदिरों में किया गया जलाभिषेक
  • हरिद्वार में उमड़ी शिवभक्तों की भारी भीड़
  • गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के लिंगराज मंदिर में की पूजा

Sawan Last Somwar 2022: भगवान शिव के प्रिय मास सावन के आखिरी सोमवार को आज देशभर के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ रही। देवभूमि उत्‍तराखंड के शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्‍तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सोमवार को केदारनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। 

वैसे तो हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर लोग आते और पूजा अर्चना करते हैं लेकिन आज सावन के आखिरी सोमवार के दिन यहां भारी मात्रा में लोग आए और स्नान ध्यान किया। यहां से हजारों की संख्या में आए भक्तों ने जल लेकर शिवालय में जलाभिषेक किया।

Sawan Last Somwar

Image Source : PTI
Sawan Last Somwar

सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी भीड़ 

 कहीं रात 12 तो तो कहीं तड़के चार बजे से भक्‍तों की अपार भक्ति के दर्शन हो रहे हैं। हरिद्वार के मंदिरों में भी श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इसके साथ ही बिहार के पटना के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

वहीं बरेली के पचौमी ग्राम में स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर 'पंचेश्वर नाथ' मंदिर में भी सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए भीड़ उमड़ी। यहां भक्तों ने कांवड़ियों की सेवा और प्रसाद वितरण के लिए भंडारा भी लगाया। मंदिर के बारे में बताते हुए वहां के पुजारी ने बताया कि, यह मंदिर महाभारत काल के दौरान का है। पांडवों ने इस मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की और प्रथम बार पूजन उन्होंने ही किया था। 

Sawan Last Somwar

Image Source : SOCIAL MEDIA
Sawan Last Somwar

चांदनी चौक स्थित माता गौरी शंकर मंदिर में लोगों ने की पूजा अर्चना 

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सावन माह के चौथे व अंतिम सोमवार को चांदनी चौक स्थित माता गौरी शंकर मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की। 

 

वहीं ओडिशा दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सावन के चौथे सोमवार को भुवनेश्वर में श्री लिंगराज मंदिर में पूजा-अर्चना करने की।  

सावन में आते हैं ससुराल भोलेनाथ 

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव सावन के महीने में अपने ससुराल गए थे, जहां उनका धूमधाम से स्वागत कर अभिषेक किया गया था। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती भू लोक पर निवास करते हैं और यदि विधि​-विधान से उनका पूजन किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement