Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत हिमाचल के भी कई जिलों में स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते आदेश जारी

नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत हिमाचल के भी कई जिलों में स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते आदेश जारी

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 02, 2025 09:36 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 06:33 am IST
बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी- India TV Hindi
Image Source : PTI बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी

देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में समेत कई शहरों में बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया आदेश

ग्रेटर नोएडा में बारिश और बाढ़ के चलते डीएम गौतमबुद्ध नगर ने 03 सितंबर की तारीख को स्कूल बंद करने के लिए आदेश दिया है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश के चलते ये निर्णय लिया गया है। 

बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। बुलंदशहर में पिछले दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है।

चंडीगढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव और सड़क जाम की समस्या बढ़ी हुई है। पंजाब और हरियाणा समेत आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है।

हिमाचल के कई जिलों में स्कूल बंद

हिमाचल में कल भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के की जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के 6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद कर दी गई हैं। स्कूल भी बंद हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं काफी हो रही हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement