Friday, May 03, 2024
Advertisement

तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में आज होगा सजा का ऐलान, 10 लोग दोषी करार

तबरेज अंसारी मामले में आज अदालत दोषियों को सजा सुनाने वाली है। इस केस में पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने 10 लोगों को दोषी करार दिया था। साल 2019 में झारखंड के सरायकेला में तबरेज की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: July 05, 2023 7:42 IST
Tabrez Ansari mob lynching- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO तबरेज अंसारी हत्या मामले में आज सजा का ऐलान

झारखंड के सरायकेला में साल 2019 में तबरेज अंसारी नाम के एक युवक की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी। चार साल पहले चोरी के आरोप में भीड़ ने तबरेज अंसारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में आज अदालत दोषियों को सजा सुनाएगी। बता दें कि इस मामले में पिछले हफ्ते झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की एक स्थानीय अदालत ने 10 लोगों को दोषी करार दिया था। अब इस केस में आज सजा सुनाई जाएगी।

एक आरोपी की पहले ही चुकी मौत

पिछली सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक अशोक कुमार राय ने बताया कि इन्हें सजा पांच जुलाई को सुनायी जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक कुशाल महाली की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है जबकि दो अन्य को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-प्रथम अमित शेखर की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद दोषियों भीम सिंह मुंडा, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, सुनामो प्रधान, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेम चंद महाली, महेश महाली को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। मामले में मुख्य आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश? यूपी-बिहार समेत जानें अन्य राज्यों का हाल

SCO शिखर सम्मेलन में चीन को लगा बड़ा झटका, भारत ने BRI प्रोजेक्ट को किया खारिज
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement