Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जिस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़े थे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, ढहा दी गई उसमें मौजूद मजार

जिस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़े थे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, ढहा दी गई उसमें मौजूद मजार

'द दून स्कूल' ब्रिटिश राज के समय से लड़कों के लिए सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्राइवेट आवासीय स्कूलों में से एक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 4-5 व्यक्ति स्कूल परिसर में स्थित मजार को हथौड़ों से तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 15, 2024 09:16 pm IST, Updated : Nov 15, 2024 09:16 pm IST
स्कूल में मजार- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA स्कूल में मजार

देहरादून के एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय के अंदर स्थित एक 'मजार' को दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों द्वारा कड़ा विरोध किए जाने के बाद ढहा दिया गया। ये संगठन एक शैक्षणिक संस्थान की चारदीवारी के अंदर मजार की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे। यह संरचना प्रतिष्ठित 'द दून स्कूल' के अंदर थी जिसके पूर्व छात्रों में अनेक गणमान्य व्यक्ति और राजनीतिक नेता जैसे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष और विक्रम सेठ शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

'द दून स्कूल' ब्रिटिश राज के समय से लड़कों के लिए सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्राइवेट आवासीय स्कूलों में से एक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 4-5 व्यक्ति स्कूल परिसर में स्थित मजार को हथौड़ों से तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना दो दिन पहले हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके ध्वस्तीकरण के कोई आदेश नहीं दिए थे। हालांकि, हमने मजार से संबंधित तथ्यों के सत्यापन के लिए उपजिलाधिकारी समेत एक टीम मौके पर भेजी थी और यह सुनिश्चित किया कि कानून और व्यवस्था बनी रहे।’’

मजार ढहाए जाने का स्वागत करता हूं- स्वामी दर्शन भारती

बंसल ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी टीम से इस प्रकरण पर एक रिपोर्ट भी मांगी है। हालांकि, दक्षिणपंथी हिंदू नेता स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि उन्होंने हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अधिकारियों से मुलाकात की थी एवं उनसे प्रतिष्ठित स्कूल के भीतर स्थित मजार को ढहाने का अनुरोध किया था। 'उत्तराखंड रक्षा अभियान’ नामक संगठन चलाने वाले भारती ने कहा, ‘‘जिसने भी यह किया हो, मैं मजार ढहाए जाने का स्वागत करता हूं। स्कूल के अंदर मजार क्यों होनी चाहिए और वह भी पूरे देश में विख्यात 'द दून स्कूल' के अंदर। यह दिखाता है कि राज्य के अंदर पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में भूमि जिहाद किस सीमा तक पहुंच गया।’’

स्कूल के अधिकारियों ने करवाई थी मजार की मरम्मत

सूत्रों के अनुसार, मजार पुरानी थी और स्कूल के अधिकारियों ने हाल में इसकी मरम्मत करवाई थी। प्रदेश की धामी सरकार ने 2022 से भूमि जिहाद या मजार के नाम पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त अभियान शुरू किया था जिसके तहत अब तक 5000 एकड़ सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। बताया जा रहा है कि दून स्कूल का वह हिस्सा, जहां मजार बनी थी, एक समय में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की संपत्ति हुआ करता था।

वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने का अनुरोध करते हुए बताया, ‘‘हमारे रिकॉर्ड के हिसाब से उस क्षेत्र में 57 एकड़ भूमि हमारी थी लेकिन वर्तमान में उसकी स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के पास अब भी ‘द दून स्कूल’ से लगी हुई काफी भूमि है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उन्हें दून स्कूल के अंदर स्थित मजार के ध्वस्तीकरण के बारे में जानकारी थी। यह पूछे जाने पर कि क्या यह भूमि वक्फ बोर्ड की है, उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही यह पता चल सकता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नदी में मिले विकलांग पति-पत्नी के शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका; जांच से सामने आएगा सच

पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में ऐन वक्त पर दगा दे गई बिहार पुलिस की राइफल, देखें चौंकाने वाला VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement