Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गिरा हुआ मोबाइल लेने के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूदी महिला, फिर जो हुआ...

गिरा हुआ मोबाइल लेने के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूदी महिला, फिर जो हुआ...

इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना में महिला का मोबाइल फोन मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। यात्री अपना फोन वापस पाने के लिए ट्रैक के नीचे गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 02, 2024 14:45 IST, Updated : Jan 02, 2024 14:45 IST
bengaluru metro- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बेंगलुरु मेट्रो

बेंगलुरु: एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला अपना मोबाइल लेने के लिए 750 केवी बिजली वाले मेट्रो ट्रैक पर कूद गई। यह घटना सोमवार को इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर शाम 6:45 बजे हुई। महिला को पटरी पर देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया और बिजली काट दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

15 मिनट तक बाधित रहीं मेट्रो सेवा

इस घटनाक्रम के परिणामस्वरूप पीक ऑवर के दौरान पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं 15 मिनट तक बाधित रहीं। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने मंगलवार को कहा कि इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना में महिला का मोबाइल फोन मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। यात्री अपना फोन वापस पाने के लिए ट्रैक के नीचे गई और सुरक्षाकर्मियों ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपकरण सक्रिय कर दिए।

सेवाओं की बहाली के लिए उपकरणों को करना पड़ा रीसेट

फोन वापस पाने के बाद, वह एक सह-यात्री की मदद से प्लेटफॉर्म पर वापस आ गई। बीएमआरसीएल कर्मचारियों को सेवाओं की बहाली के लिए उपकरणों को रीसेट करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement