Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

भाजपा ने पटेल जैसे नेताओं को ‘उत्पाद’ बना दिया है: राहुल गांधी

उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि वह (सरदार पटेल) कांग्रेस के नेता थे। यदि हम सरदार पटेल को समझने के लिए गहरे तक जाएं तो हम पाएंगे कि वह गुजरात के हृदय में रची बसी एक आवाज हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी से संबंधित

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 09, 2017 10:36 IST
rahul-gandhi- India TV Hindi
rahul-gandhi

आणंद (गुजरात): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को ‘‘उत्पाद’’ में तब्दील कर दिया है। राहुल ने कल कहा, ‘‘आपने (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी) ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे।’’

उन्होंने यहां एक सभा में कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि वह (सरदार पटेल) कांग्रेस के नेता थे। यदि हम सरदार पटेल को समझने के लिए गहरे तक जाएं तो हम पाएंगे कि वह गुजरात के हृदय में रची बसी एक आवाज हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी से संबंधित हैं और न ही राहुल गांधी या सोलंकी से, न ही गुजरात या भारत से, वह पूरी दुनिया से संबंधित हैं।’’

उन्होंने घोषणापत्र को लेकर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि यह गुजरात के लोगों से विमर्श किए बिना वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में जल्दबाजी में तैयार किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement