Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. द्रमुक का तमिलनाडु में भाजपा के साथ चुनावी समझौते से इनकार, मोदी का उड़ाया मखौल

द्रमुक का तमिलनाडु में भाजपा के साथ चुनावी समझौते से इनकार, मोदी का उड़ाया मखौल

द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लोग यह नहीं भूलेंगे कि ऐसा मोदी के शासन में हुआ कि तमिलनाडु के अधिकार ‘‘छीन’’ लिये गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।

Reported by: Bhasha
Published : Jan 12, 2019 09:27 am IST, Updated : Jan 12, 2019 09:27 am IST
द्रमुक का तमिलनाडु में भाजपा के साथ चुनावी समझौते से इनकार, मोदी का उड़ाया मखौल - India TV Hindi
द्रमुक का तमिलनाडु में भाजपा के साथ चुनावी समझौते से इनकार, मोदी का उड़ाया मखौल 

चेन्नई: द्रमुक ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ कभी कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। द्रमुक ने इसके साथ ही मोदी द्वारा अपनी तुलना दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी से करने के लिए उनका मखौल उड़ाया। मोदी ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा अपने पुराने मित्रों के साथ दोस्ती निभाते हुए चलती है। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लोग यह नहीं भूलेंगे कि ऐसा मोदी के शासन में हुआ कि तमिलनाडु के अधिकार ‘‘छीन’’ लिये गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया।

Related Stories

उन्होंने मोदी पर भारत की अखंडता को मजबूत करने के लिए कुछ भी नहीं करने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि द्रमुक नरेंद्र मोदी नीत भाजपा के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं करेगी।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसके लिए आलोचना की उन्होंने अपने शासन के दौरान धर्मनिरपेक्ष, सामाजिक न्याय और संघवाद के मूल्यों की कथित तौर पर उपेक्षा की। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी वाजपेयी नहीं हैं।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement