Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘ग्रामोफोन’ वाले तंज पर राहुल का पलटवार, PM मोदी का VIDEO शेयर कर कहा- आनंद लीजिए

‘ग्रामोफोन’ वाले तंज पर राहुल का पलटवार, PM मोदी का VIDEO शेयर कर कहा- आनंद लीजिए

इस वीडियो में पीएम मोदी को अपने भाषणों में गांधी परिवार के सदस्यों का बार-बार संदर्भ देते हुए देखा और सुना जा सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 09, 2018 07:56 pm IST, Updated : Dec 09, 2018 07:57 pm IST
Rahul gandhi hits back at pm Modi for gramophone jibe with...- India TV Hindi
Rahul gandhi hits back at pm Modi for gramophone jibe with video of repeated references to Gandhis

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी तुलना एक ‘ग्रामोफोन’ से करने के लिए रविवार को नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में मोदी को अपने भाषणों में गांधी परिवार के सदस्यों का बार-बार संदर्भ देते हुए देखा और सुना जा सकता है।

भाजपा नेताओं के साथ अक्टूबर में वीडियो संवाद में मोदी ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह एक ही बात को उसी तरह दोहराते हैं मानो ग्रामोफोन की पिन अटक गई है लेकिन लोग सरकार के खिलाफ उनके ‘‘बचकाने’’ दावों और ‘‘झूठ’’ को स्वीकार नहीं करेंगे और लोगों को उनके बयानों का ‘‘मजा’’ लेना चाहिए।

मोदी के बयानों का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ यह मनोरंजक वीडियो श्री 36 द्वारा प्रस्तुत किया गया है! मुझे आशा है कि आप इसे देखकर आनंद लेंगे! कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें ताकि वे भी इसका आनंद उठा सकें।’’

वीडियो मोदी की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत से शुरू होता है जिसमें वह कहते हैं ‘‘पहले ग्रामोफोन रिकॉर्ड हुआ करता था। कभी वह अटक जाता था और एक ही शब्द बार बार सुनाई देता था। कुछ लोग इसी तरह के हैं। उनके दिमाग में एक बात घर कर जाती है और वह उसे ही दोहराते रहते हैं।’’

इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी के भाषणों का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह गांधी परिवार के सदस्यों का बार-बार संदर्भ देते हुए नजर आ रहे है। प्रधानमंत्री विभिन्न स्थानों पर जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement