Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ...जब रूडी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा- अब लोकसभा में चुनकर आएं रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री ने दिया यह जवाब

...जब रूडी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा- अब लोकसभा में चुनकर आएं रविशंकर प्रसाद, कानून मंत्री ने दिया यह जवाब

संसद में सत्तापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों के बीच आपसी हंसी-मजाक एवं नोंकझोंक तो प्राय: देखने को मिलती है किंतु आज सत्तारूढ़ भाजपा के एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कानून मंत्री के बीच इस तरह की हंसी-मजाक हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 09, 2018 08:39 pm IST, Updated : Aug 09, 2018 08:39 pm IST
rajiv pratap rudy and ravi shankar prasad- India TV Hindi
rajiv pratap rudy and ravi shankar prasad

नई दिल्ली: संसद में सत्तापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों के बीच आपसी हंसी-मजाक एवं नोंकझोंक तो प्राय: देखने को मिलती है किंतु आज सत्तारूढ़ भाजपा के एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कानून मंत्री के बीच इस तरह की हंसी-मजाक हुई। भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि हम चाहते हैं कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अब लोकसभा में चुनकर आएं तो प्रसाद ने जवाब में कहा कि इस बारे में पार्टी तय करेगी।

विदेशो में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को प्रॉक्सी के जरिए यहां वोट देने का अधिकार देने वाले लोक प्रतिनिधित्व संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने प्रवासी श्रमिकों को मताधिकार देने के संबंध में कुछ सुझाव दिए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कानून मंत्री अगली बार लोकसभा में चुनकर आएं।

विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रसाद ने कहा कि रूडी ने मेरे लोकसभा में जीतकर आने की इच्छा प्रकट की है तो मैं केवल इतना कहूंगा, ‘‘मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी तय करेगी।’’

इसके बाद रूडी को यह कहते सुना गया कि ‘मन की बात’ है। इस पर प्रसाद ने कहा, ‘‘यह मेरी नहीं, आपके मन की बात है।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement