Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

चुनाव चिह्न के लिये घूस मामले में टी टी वी दिनाकरन गिरफ्तार

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक :अम्मा: गुट के नेता टी टी वी दिनाकरन को चार दिन तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Bhasha Bhasha
Published on: April 26, 2017 7:25 IST
TTV Dinakaran Arrested- India TV Hindi
TTV Dinakaran Arrested

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक :अम्मा: गुट के नेता टी टी वी दिनाकरन को चार दिन तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दिनाकरन पर पार्टी के चुनाव चिन्ह दो पत्ती के अपने धड़े के पास बरकरार रखने के लिये आयोग के अफसरों को घूस देने की कोशिश करने का आरोप है। संयुक्त पुलिस आयुक्त :अपराध: प्रवीर रंजन ने बताया कि दिनाकरन शाम पांच बजे चाणक्यपुरी में अपराध शाखा के इंटर स्टेट दफ्तर में पूछताछ के लिये पेश हुए। करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (एक महीने में ही खुल गई योगी सरकार की पोल: अखिलेश यादव)

उन्होंने कहा कि दिनाकरन के लंबे समय से दोस्त रहे मल्लिकार्जुन को भी दो दिन तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को घूस देने की कोशिश करने के मामले में बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद से मल्लिकार्जुन हर जगह दिनाकरन के साथ जाता था। सूत्रों के मुताबिक दिनाकरन का निजी सचिव जनार्दन मामले में गवाह बनने के लिये तैयार हो गया है।

दिनाकरन ने कल कबूल किया था कि उसने चंद्रशेखर से मुलाकात की थी और वह समझता था कि चंद्रशेखर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश है। उन्होंने हालांकि पार्टी के चुनाव चिन्ह को बरकरार रखने के लिये बिचौलिये को पैसे देने की बात से इनकार किया। दिनाकरन विवादित अन्नाद्रमुक नेता चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों के रडार पर आये। दिनाकरन का कहना था कि उन्होंने चंद्रशेखर से कभी मुलाकात नहीं की।

ये भी पढ़ें: भारत का एक गांव जहां 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं शादीशुदा महिलाएं!

यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को खाक में मिला देगा भारत....

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement