Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा-'मदर ऑफ इंडिया', जानिए किस नेता को बताया अपना राजनीतिक गुरू?

सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को कहा-'मदर ऑफ इंडिया', जानिए किस नेता को बताया अपना राजनीतिक गुरू?

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं। फिल्म अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने केरल में पहली बार बीजेपी को लोकसभा में चुनावी जीत दिलाई है। इसके साथ ही वह केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाए गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan
Published : Jun 15, 2024 14:46 IST, Updated : Jun 15, 2024 14:58 IST
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी

केरल में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने वाले सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुरेश गोपी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को 'मदर ऑफ इंडिया' बताया है। इसके साथ ही कांग्रेस के एक और नेता की तारीफों के पुल बांधे हैं। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कांग्रेस के दिवंगत नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को 'साहसी प्रशासक' बताया है। फिल्म अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने पूर्व सीएम करुणाकरण और मार्क्सवादी नेता ईके नयनार को अपना 'राजनीतिक गुरु' भी बताया है।

करुणाकरण के स्मारक में पहुंचे सुरेश गोपी

शनिवार को केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अपने संसदीय क्षेत्र त्रिशूर पहुंचे। गोपी यहां पुनकुन्नम स्थित करुणाकरण के स्मारक मुरली मंदिर जाने के बाद कई चौंकाने वाले बयान दिए। बीजेपी से जीत दर्ज करने के बाद सुरेश गोपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। 

राजनीति में न निकाला जाए इसका गलत मतलब

सुरेश गोपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करुणाकरण स्मारक के उनके दौरे का कोई भी गलत राजनीतिक मतलब न निकाला जाए। वह यहां अपने गुरु को श्रद्धांजलि देने आए हैं। गोपी ने कहा कि वह देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया मानते हैं। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री करुणाकरण उनके लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी के पिता थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का पिता बताना दक्षिणी राज्य की सबसे पुरानी पार्टी के संस्थापकों या सह-संस्थापकों के प्रति कोई अनादर नहीं है। 

गोपी ने करुणाकरण के बेटे को चुनाव में हराया

बता दें कि अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता है। लोकसभा चुनाव में केरल में बीजेपी की पहली जीत है। वह केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी बना दिए गए हैं। सुरेश गोपी ने केरल के पूर्व सीएम करुणाकरण के बेटे व कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन को त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से हराया है। कांग्रेस उम्मीदवार मुरलीधरन चुनाव नतीजों में तीसरे स्थान पर रहे थे। 

भाषा इनपुट के साथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement