Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा भी हार गया चुनाव, कांग्रेस के प्रत्याशी ने दी बड़ी मात

पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा भी हार गया चुनाव, कांग्रेस के प्रत्याशी ने दी बड़ी मात

कर्नाटक में हुए विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को कांग्रेस ने करारी मात दी है। सूबे में 3 सीटों पर उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 23, 2024 01:30 pm IST, Updated : Nov 23, 2024 01:38 pm IST
Nikhil Kumaraswamy, HD Kumaraswamy, Karnataka Bypolls- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/IAMNIKHILGOWDA JDS नेता निखिल कुमारस्वामी।

बेंगलुरु: कर्नाटक में हुए विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कर्नाटक में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनमें से 2 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर जनता दल (सेक्युलर) ने चुनाव लड़ा था। इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की हार हुई है और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है। इनमें सबसे चौंकाने वाली हार चन्नपटना सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की हुई है। निखिल को कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वर ने 25 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से मात दी है।

एचडी कुमारस्वामी के लिए भी बड़ा झटका है यह हार

बता दें कि जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई था क्योंकि उनके बेटे निखिल पिछले चुनाव में हार का सामना करने के बाद एक बार फिर से चन्नपटना सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कुमारस्वामी ने इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट खाली कर दी थी। हालांकि इस बार भी निखिल को मिली बड़ी हार ने कुमारस्वामी को जोर का झटका दिया होगा। निखिल ने चुनावों में काफी प्रचार किया था लेकिन जनता ने उन्हें साफतौर पर नकार दिया और उनके प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा तरजीह दी।

बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम थे ये नतीजे

बता दें कि कर्नाटक की संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना विधानसभा सीट पर हुए चुनावों के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के लिए बहुत अहम थे। कांग्रेस की जीत ने निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को राहत दी होगी। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के लिए  संदूर और शिग्गांव उपचुनावों में मिली हार एक बड़ा झटका है क्योंकि इससे उन्होंने पार्टी के भीतर अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का एक जरूरी मौका खो दिया। संदूर में कांग्रेस नेता ई. अन्नपूर्णा ने जीत दर्ज की जबकि शिग्गांव में कांग्रेस के ही यासिर पठान ने बाजी मारी है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement