Friday, May 03, 2024
Advertisement

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस पार्टी पर फिर हमलावर हुए गुलाम नबी आजाद, कहा: अभी तो मैंने सिर्फ 303 की रायफल से हमले किए, अगर...'

Ghulam Nabi Azad: वहीं इससे पहले 4 सितंबर को जम्मू में एक रैली के दौरान भी गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था। जनसभा में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: September 09, 2022 11:48 IST
Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ghulam Nabi Azad

Highlights

  • 'अभो तो मैंने सिर्फ 303 की रायफल से हमले किये हैं'
  • 'मेरी नई पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है'
  • राहुल गांधी को शहंशाही मुबारकः आजाद

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद एक बार फिर पार्टी पर हमलावर हैं। जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में एक रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी तो मैंने सिर्फ 303 की रायफल से हमले किये हैं। अगर मिसाइल चला देता हो वे गायब हो जाते।  

'अभो तो मैंने सिर्फ 303 की रायफल से हमले किये हैं'

गुरुवार को आजाद ने जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह में रैली में उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि, "उन्होंने (कांग्रेस) मुझपर मिसाइलें दागी, मैंने केवल 303 राइफल से जवाब दिया है और वे तबाह हो गए। क्या होता अगर मैंने बैलेस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया होता? वे गायब हो जाते।" हालांकि, इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। आजाद ने कहा, 'चूंकि मैं पार्टी का 52 साल सदस्य रहा हूं और राजीव गांधी को अपना भाई और इंदिरा गांधी को अपनी मां मानता हूं, मैं उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलना चाहता।'

Ghulam Nabi Azad

Image Source : PTI
Ghulam Nabi Azad

'मेरी नई पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है'

वहीं इससे पहले 4 सितंबर को जम्मू में एक रैली के दौरान भी गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था। जनसभा में  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है। पार्टी छोड़ने पर लोगों के इतने संदेश मिले कि पढ़ने में एक साल लगेगा। मेरे लिए सभी लोग बराबर हैं। कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद ने अपनी जनसभा में हमला बोला। उन्होने कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है। कांग्रेस आज आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का बुरा नहीं चाहता।

Ghulam Nabi Azad

Image Source : PTI
Ghulam Nabi Azad

राहुल गांधी को शहंशाही मुबारकः आजाद

गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शहंशाही मुबारक। उन्होंने जनसभा में कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जमीन से गायब हो गई है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद हमारे खिलाफ कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने पुरानी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों से मिलने और बातचीत करने से किसी का डीएनए बदल नहीं जाता है। पिछले दिनों आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी नेतृत्व खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि आजाद का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है और उनका डीएनए श्मोदी.मयश् हो गया है।   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement