Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सरकार ने ताज महल में रिसाव की बात स्वीकारी, जानें लोकसभा में क्या बोले संस्कृति मंत्री

सरकार ने ताज महल में रिसाव की बात स्वीकारी, जानें लोकसभा में क्या बोले संस्कृति मंत्री

सरकार ने ताज महल में बारिश के दौरान रिसाव की घटना को स्वीकार किया है। इसके साथ ही केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 10, 2025 01:36 pm IST, Updated : Mar 10, 2025 01:36 pm IST
संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।- India TV Hindi
Image Source : LOK SABHA संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत।

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को सरकार ने इस बात को स्वीकार किया कि बारिश के दौरान ताजमहल में पानी के रिसाव की एक घटना सामने आई। इसके साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया कि वह ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रश्नकाल के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ताज महल के रखरखाव का विषय है तो यह बात सही है कि पानी के रिसाव की एक घटना सामने आई थी। लगातार बारिश के कारण जो स्थिति बनी, उसमें तुरंत सुधार किया गया है।’’ 

भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार प्रतिबद्धता के साथ विरासत का सम्मान करते हुए विकास के लिए काम कर रही है।’’ मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में मोदी सरकार से पहले चंद लोगों को ‘पूजा पद्धति या वोट बैंक की ताकत के आधार पर’ कुछ विशेषाधिकार मिलते थे जो समानता की श्रेणी में आने के बाद समाप्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘टीम इंडिया’ के रूप में सबको साथ लेकर और सहकारी संघवाद के विचार के साथ काम करती है। 

ओवैसी ने लगाया आरोप

वहीं ओवैसी ने पूरक प्रश्न पूछते हुए आरोप लगाया, ‘‘पिछले 50 साल से एएसआई हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘एएसआई को ‘डिटॉक्सिफाई’ (विषमुक्त) करने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी। क्या सरकार सुनिश्चित करेगी कि एएसआई संविधान के धर्मनिरपेक्षता और बहुलवाद के सिद्धांत के साथ काम करे?’’ अपने उत्तर में शेखावत ने कहा, ‘‘50 साल के बारे में तो मैं टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन पिछले 10 साल आठ महीने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की विचारधारा के साथ साथ काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों को पूजा पद्धति या वोट बैंक की ताकत के आधार पर कुछ विशेषाधिाकार मिलते थे, लेकिन अब समानता की श्रेणी में आने की वजह से विशेषाधिकार समाप्त होने के बाद इस तरह का विचार शायद किसी के मन में आता होगा।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

राजधानी में शख्स की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर किया प्रदर्शन; लगा लंबा जाम

बिहार में फिर RJD के साथ आएंगे नीतीश? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, जानें क्या बोले

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement