Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी सरकार में 11 राज्यसभा सांसदों ने भी ली मंत्री पद की शपथ, जानें सभी के नाम

मोदी सरकार में 11 राज्यसभा सांसदों ने भी ली मंत्री पद की शपथ, जानें सभी के नाम

मोदी सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान लोकसभा सांसदों के अलावा 11 राज्यसभा सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 10, 2024 04:27 pm IST, Updated : Jun 10, 2024 04:27 pm IST
Rajya Sabha MPs- India TV Hindi
Image Source : PTI 11 राज्यसभा सांसदों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली: मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हो चुका है। इस दौरान 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने शपथ ली। बता दें कि इस दौरान केवल लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों ने ही शपथ नहीं ली है बल्कि राज्यसभा के कुछ सांसदों को भी मंत्री बनाया गया है।

कौन हैं वो राज्यसभा सांसद, जो बने मंत्री

  1. जेपी नड्डा
  2. निर्मला सीतारमण
  3. एस जयशंकर
  4. अश्विनी वैष्णव
  5. हरदीप सिंह पुरी
  6. जयंत चौधरी
  7. रामदास अठावले
  8. रामनाथ ठाकुर
  9. बीएल वर्मा
  10. सतीश चंद्र दुबे
  11. पवित्र मार्गरेटा

देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अब देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ 71 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ये सभी लोग पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

मोदी के नए मंत्रिमंडल में इस बात का भी खयाल रखा गया है कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं को इसमें शामिल किया जाए। इसी को ध्यान में रखकर कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया। वहीं कुछ पुराने चेहरों को बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़ें: 

"फैलाई गईं फर्जी खबरें, मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा", केरल के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने किया साफ

कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर पहली बार बोले भगवंत मान, कहा- कांस्टेबल के दिल में गुस्सा...

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement