Saturday, April 27, 2024
Advertisement

I.N.D.I.A. की बैठक में CPM नेता ने अभिषेक बनर्जी की खाली कुर्सी का उड़ाया ‘मजाक’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता मोहम्मद सलीम ने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में अभिषेक बनर्जी की कुर्सी खाली रखने पर तंज कसा है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: September 14, 2023 8:29 IST
भारतीय कम्युनिस्ट...- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता मोहम्मद सलीम।

कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य और पश्चिम बंगाल में पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बुधवार को इशारों-इशारों में शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत पर निशाना साधा। मोहम्मद सलीम ने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कुर्सी खाली रखने के फैसले की आलोचना की। भारतीय महाकाव्य रामायण का संदर्भ देते हुए सलीम ने तंज कसते हुए कहा कि कुर्सी खाली रखने के बजाय अभिषेक बनर्जी के जूते वहां रखे जा सकते थे।

सीपीएम नेता ने नहीं लिया था किसी का नाम

सलीम ने कहा, 'हमारे पुराणों में एक उदाहरण है कि राजा जब जंगल में जाते थे तो उनकी पादुकाएं (फुटवियर) सिंहासन पर रख दी जाती थीं। उसी उदाहरण का पालन यहां भी किया जा सकता था।' हालांकि, सीपीएम के दिग्गज नेता ने किसी का नाम नहीं लिया। मोहम्मद सलीम ने साफतौर पर शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा था, जिन्होंने बैठक में अभिषेक बनर्जी के उपस्थित होने में असमर्थता के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बैठक में कुर्सी खाली होने की एलान किया था। बता दें कि अभिषेक बनर्जी को ED ने उसी दिन तलब किया था।

सीपीएम और तृणमूल में नजर आ रही है दूरी
संजय राउत ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में उनकी कुर्सी खाली रखी जाएगी। बनर्जी I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं, जबकि CPM ने अभी तक वहां अपना कोई प्रतिनिधि नामित नहीं किया है। सलीम की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब CPM के महासचिव सीताराम येचुरी के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक ही मंच साझा करने को लेकर पश्चिम बंगाल में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तीखी आलोचना हो रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement