Lok Sabha Election Dates 2024 Highlights: 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को नतीजे
Lok Sabha Election Dates 2024 Highlights: 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को नतीजे
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।
Written By: Rituraj Tripathi@riturajfbd Published : Mar 16, 2024 12:53 IST, Updated : Mar 16, 2024 17:13 IST
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।
Mar 16, 20244:33 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी में तीसरे चरण से सातवें चरण तक कितनी सीटों पर मतदान होगा?
तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)
चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)
पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)
छठा चरण: 25 मई (14 सीट)
सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)
Mar 16, 20244:23 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी में दूसरा चरण: 26 अप्रैल को 8 सीट पर चुनाव
अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा
Mar 16, 20244:18 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
19 अप्रैल को यूपी की 8 सीटों पर चुनाव
सहारनपुर
कैराना
पीलीभीत
रामपुर
मुजफ्फरनगर
नगीना
बिजनौर
मुरादाबाद
Mar 16, 20244:09 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी और बिहार में सात फेज में चुनाव होंगे
चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी और बिहार में सात फेज में चुनाव होंगे।
Mar 16, 20243:54 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 19 अप्रैल से वोटिंग, 4 जून को नतीजे
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।
पहला चरण- 19 अप्रैल (102 सीटें)
दूसरा चरण- 26 अप्रैल (89 सीटें)
तीसरा चरण- 7 मई (94 सीटें)
चौथा चरण- 13 मई (96 सीटें)
पांचवां चरण - 20 मई (49 सीटें)
छठा चरण- 25 मई (57 सीटें)
सातवां चरण - 1 जून (57 सीटें)
Mar 16, 20243:52 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे
Mar 16, 20243:48 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
Mar 16, 20243:43 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
2100 पर्यवेक्षक बनाए गए: राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 2100 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
Mar 16, 20243:43 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बच्चों से किसी भी हाल में कैंपेनिंग नहीं कराई जा सकती: मुख्य चुनाव आयुक्त
राजीव कुमार ने कहा कि बच्चों से किसी भी हाल में कैंपेनिंग नहीं कराई जाएगी। बच्चे इस काम के लिए नहीं होते।
Mar 16, 20243:42 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे। हेट स्पीच से बचना होगा। स्टार प्रचारकों को संभलकर बोलना होगा।'
Mar 16, 20243:41 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
हिस्ट्रीशीटर पर निगरानी रखी जाएगी, ड्रोन से चेकपोस्ट की निगरानी होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बाहुबल की तरह, चुनावों में अवैध धन भी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर विषय है। जो आया, उसको आगे नहीं कर दें। पहले फैक्ट को क्रॉस चेक करें, तभी शेयर करें। फेक न्यूज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर पर निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन से चेकपोस्ट की निगरानी होगी। उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। किसी व्यक्ति पर पर्सनल अटैक नहीं करना होगा। भड़काऊ भाषणों को रोका जाएगा।
Mar 16, 20243:35 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी: राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी। किसी भी हाल में फेक न्यूज नहीं फैलाने की हिदायत।
Mar 16, 20243:34 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
धन-बल का दुरुपयोग किसी भी हाल में नहीं: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि धन-बल का दुरुपयोग किसी भी हाल में नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई है।
Mar 16, 20243:32 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
चुनाव आयोग ने किसी भी प्रकार के गिफ्ट देने से साफ मना किया
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार के गिफ्ट देने से साफ मना किया गया है।
Mar 16, 20243:30 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
हिंसा का कोई स्थान नहीं, आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवार को करना होगा ये काम: राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं, इससे बचने के लिए सख्ती से निपटेंगे। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकार्ड है तो उसे 3 बार अखबार और टीवी पर बताना पड़ेगा। राजनैतिक पार्टी को भी बताना पड़ेगा कि वो उसे टिकट क्यों दे रही है। हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े। कंट्रोल रूम में हमेशा एक सीनियर अधिकारी मौजूद रहेगा। शिकायत मिलने पर फौरन सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Mar 16, 20243:29 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता के लिए घर से वोट करने की सुविधा: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता के लिए घर से वोट करने की सुविधा होगी। बूथ पर आना चाहें तो आ सकते हैं।
Mar 16, 20243:26 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पैसा बांटने का केस है, फोटो खींचे और चुनाव आयोग को भेज दें: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'कहीं भी पैसा बांटने का केस है, फोटो खींचे और चुनाव आयोग को भेज दें। 100 मिनट के अंदर टीम भेजकर चुनाव आयोग समस्या का निराकरण करेगा।'
Mar 16, 20243:25 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कौन डाल सकेगा वोट?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल 2024 तक जिसकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी, वो जरूर वोट डालेगा।
Mar 16, 20243:25 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
वोटर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'पीने का पानी, टॉयलेट्स, रैंप, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, वोटर फैसिलिटेशन सेंटर, शेड्स और पर्याप्त रोशनी की सुविधाएं मिलेंगी।'
Mar 16, 20243:18 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कुल कितने महिला और पुरुष वोटर?
पुरुष वोटर- 49.7 करोड़
महिला वोटर- 47.1 करोड़
पहली बार के वोटर- 1.8 करोड़
85 से अधिक उम्र के वोटर्स- 82 लाख
18 से 19 साल की महिला वोटर्स- 85.3 लाख
20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।
Mar 16, 20243:16 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
महिला वोटरों का आंकड़ा बढ़ा: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटरों का रेसियो बढ़ा, जो अब 948 है। देश के 12 ऐसे राज्य हैं, जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।
Mar 16, 20243:14 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कितने नए वोटर हैं? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 55 लाख ईवीएम से वोट पड़ेंगे। साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे। 1.8 करोड़ नए वोटर हैं।
Mar 16, 20243:11 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
हमारे 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं। 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव हम करा चुके हैं। पिछले 1 साल में 11 राज्यों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं।
Mar 16, 20243:10 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
55 लाख ईवीएम से वोट पड़ेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 55 लाख ईवीएम से वोट पड़ेंगे।
Mar 16, 20243:09 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं।
Mar 16, 20243:08 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे।
Mar 16, 20243:00 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
यूपी में 7 फेजों में चुनाव हो सकते हैं: सूत्र
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि यूपी में 7 फेजों में चुनाव हो सकते हैं।
Mar 16, 20242:43 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
विज्ञान भवन के लिए निकले मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त विज्ञान भवन के लिए निकल गए हैं।
Mar 16, 20242:41 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ही समय बाकी
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ही समय बाकी रह गया है।
Mar 16, 20242:15 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
चुनाव आयोग के यूट्यूब चैनल पर कैसे देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग के यूट्यूब चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Mar 16, 20241:39 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
मौजूदा सरकार का कब खत्म हो रहा कार्यकाल?
मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है।
Mar 16, 20241:04 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
आज 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा
आज 4 राज्यों (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम) के विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।
Mar 16, 20241:04 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
आज होगी चुनाव की तारीखों की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी देंगे।
Mar 16, 202412:55 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त
आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन