Saturday, April 27, 2024
Advertisement

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने CrPC संशोधन बिल पेश किया, मानसून सत्र का आज आखिरी दिन

संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। इससे पहले कल लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ लेकिन पूरे सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा के मामले पर हंगामा होता रहा।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: August 15, 2023 6:51 IST
लोकसभा- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई लोकसभा

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। आज एक बार फिर सदन में हंगामा हुआ। कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाय़ा । इस संबंध में कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन को लेकर चर्चा हुई।गुरुवार को संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा से निलंबन का प्रस्ताव दिया जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई।

Latest India News

Parliament Monsoon Session Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों का मार्च

    लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया।

  • 1:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव-अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पर बोलते हुए कहा- '1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही। तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा।'

  • 12:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उल्टा चोर कोतवाल को डांटे-अजय भट्ट

    लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा-प्रधानमंत्री के लिए आप अपशब्द कहेंगे, गलत बातें कहेंगे। ऐसे व्यक्ति से तुलना करेंगे जो आपकी देन है... इसके लिए विपक्ष ही ज़िम्मेदार है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

     

  • 12:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गृह मंत्री अमित शाह ने CrPC संशोधन बिल पेश किया

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CrPC संशोधन बिल पेश किया।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

    विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

    विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू

    लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही फिलहाल जारी है।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बाबा अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना देंगे अधीर रंजन चौधरी

    अधीर रंजन चौधरी 11.45 बजे संसद भवन परिसर में बाबा अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। (रिपोर्ट-देवेंद्र पराशर)

  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अधीर रंजन चौधरी ने माफी नहीं मांगी-प्रह्लाद जोशी

    अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- मैंने उन्हें(अधीर रंजन चौधरी) उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी आज तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर बाद तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वे अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी के भाषण में उठाए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने निलंबन का मुद्दा उठाया

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सदन से बहुत से लोगों को सदन से निलंबित किया गया है। खरगे ने कहा- उन्हें (अधीर रंजन) मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा। नीरव का अर्थ है शांत, मौन। आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?

  • 11:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

    अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर लोकसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित

  • 11:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

    संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement